India vs Pakistan: नोट कर लीजिए तारीख... टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़त

India vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत और पाकिस्तान की हाई-वोल्टेज टक्कर जल्द ही होने जा रही है। आइए जानते है किस दिन दोनों ही टीमों के बीच टक्कर होने वाली है।

iconPublished: 28 Nov 2025, 05:45 PM
iconUpdated: 28 Nov 2025, 06:10 PM

India vs Pakistan match: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान की टक्कर 15 फरवरी को तय है, और फैंस इस महामुकाबले के लिए अभी से दिनों की गिनती शुरू कर चुके हैं। आईसीसी के शेड्यूल जारी होने के बाद इस मुकाबले को लेकर उत्साह चरम पर है। लेकिन इससे भी पहले इंडो-पाक रोमांच का स्वाद क्रिकेट प्रेमियों को मिलने वाला है।

टी20 विश्व कप से पहले भी भारत और पाकिस्तान मैदान पर आमने-सामने होंगे और मौका होगा अंडर-19 एशिया कप 2025 का। इस टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल सामने आ चुका है और टीम इंडिया भी ऐलान कर दी गई है। दिलचस्प बात यह है कि यह भिड़ंत ठीक विश्व कप से दो महीने पहले होने जा रही है, ऐसे में इस मैच का रोमांच दोगुना हो गया है।

India vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत-पाकिस्तान की जंग तय

अंडर-19 एशिया कप 2025 वनडे प्रारूप में खेला जाएगा, जहां भारत अपना अभियान 12 दिसंबर से शुरू करेगा। इस टूर्नामेंट का सबसे हाई-वोल्टेज ग्रुप मैच 14 दिसंबर को होगा, जब भारत और पाकिस्तान की युवा टीमें आईसीसी अकादमी मैदान पर एक-दूसरे को चुनौती देंगी। टीम इंडिया को लीग स्टेज में कुल तीन मुकाबले खेलने होंगे।

India and Pakistan were meeting in an Asia Cup final for the first time, India vs Pakistan, Asia Cup final, Dubai, September 28, 2025

India vs Pakistan: सूर्यवंशी-आयुष की जोड़ी पर रहेगी निगाहें

भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी आयुष म्हात्रे संभालेंगे, जबकि वैभव सूर्यवंशी को भी स्क्वॉड में जगह मिली है। वैभव हाल ही में राइजिंग एशिया कप 2025 में भारत A की ओर से खेलते हुए यूएई के खिलाफ शानदार शतक लगा चुके हैं।

India vs Pakistan: भारत के मैचों का पूरा शेड्यूल

भारत अंडर-19 टीम अपना अभियान 12 दिसंबर से शुरू करेगी, जब टीम आईसीसी अकादमी मैदान पर क्वालीफायर-1 के खिलाफ पहला मुकाबला खेलेगी। इसके दो दिन बाद यानी 14 दिसंबर को टूर्नामेंट का सबसे हाई-वोल्टेज मैच निर्धारित है, जहां भारत और पाकिस्तान की युवा टीमें आईसीसी अकादमी में आमने-सामने होंगी। इसके बाद 16 दिसंबर को भारतीय टीम तीसरा लीग मुकाबला क्वालीफायर-3 के खिलाफ ‘द सेवन’ मैदान में खेलेगी।

India vs Pakistan: टीम इंडिया का पूरा स्क्वॉड

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह, युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन, एरॉन जॉर्ज
स्टैंडबाय: राहुल कुमार, हेमचूडेशन जे, बीके किशोर, आदित्य रावत

Read More Here:

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

शिखा पांडे के लिए UPW और RCB के बीच जोरदार टक्कर, किस टीम ने मारी बाजी? 2.4 करोड़ में किया साइन

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन