INDIA vs MAS: हॉकी एशिया कप 2025 के दूसरे सुपर-4 मुकाबले में भारतीय टीम का सामना मलेशिया से होगा। जानें कब और कहां देख सकते हैं लाइव मैच।
INDIA vs MAS: एशिया कप के सुपर-4 में हर भारत और मलेशिया की जंग; जानें कब, कहां और कैसे देखें हरमनप्रीत सेना का एक्शन

INDIA vs MAS: भारतीय हॉकी टीम इस समय अपनी ही मेजबानी में खेले जा रहे हॉकी एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अब तक के खेल से साबित कर दिया है कि वह इस टूर्नामेंट की प्रबल दावेदारों में से एक है। टूर्नामेंट अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है और सुपर-4 के मुकाबले खेले जा रहे हैं।
सुपर-4 के पहले मैच में भारत का सामना दक्षिण कोरिया से हुआ था, जो रोमांचक अंदाज में 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ। अब भारतीय टीम अपना दूसरा सुपर-4 मुकाबला मलेशिया के खिलाफ खेलेगी। यह मैच 4 सितंबर को खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि इस रोमांचक भिड़ंत को आप कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।
INDIA vs MAS: दोनों टीमें अब तक अपराजित
सुपर-4 के इस मुकाबले में भारत और मलेशिया की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों ने अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है। हालांकि, मलेशिया का पलड़ा थोड़ा भारी माना जा रहा है क्योंकि उसने अपने पिछले चारों मुकाबले लगातार जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ा और रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
𝗠 𝗔 𝗧 𝗖 𝗛 𝗗 𝗔 𝗬 𝗥 𝗘 𝗔 𝗗 𝗬! 🔥
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 4, 2025
India face Malaysia in their second Super 4s clash at the Hero Asia Cup Rajgir, Bihar 2025.
⏰: 7:30 PM IST
📺: Sony Sports Ten 1 & Sony LIV#HockeyIndia #IndiaKaGame #HumseHaiHockey #HeroAsiaCupRajgir pic.twitter.com/Iy0vSkQXb4
INDIA vs MAS: कब और कहाँ खेला जाएगा मुकाबला?
भारत और मलेशिया के बीच सुपर-4 का यह हाई-वोल्टेज मैच राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला 4 सितंबर को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
INDIA vs MAS: कैसे और कहाँ देख सकते हैं मुकाबला?
भारत और मलेशिया के बीच होने वाले इस महामुकाबले का लुत्फ आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उठा सकते हैं। वहीं, डिजिटल दर्शकों के लिए यह मैच सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जिससे आप कहीं से भी इस भिड़ंत को लाइव देख पाएंगे।
Read More Here:
ILT20 सीजन 4 का हुआ ऐलान, इस दिन खेला जाएगा पहला मैच; देखें पूरा शेड्यूल