India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला जारी है। इस मैच में पाकिस्तानी मूल के अंपायर अहसान रजा मैदानी अंपायर की भूमिका निभा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
India vs England Test: भारत-इंग्लैंड टेस्ट में पाकिस्तानी अंपायर, लाहौर में आतंकियों ने मारी थी गोली

India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए सीरीज में बने रहने के लिहाज से बेहद अहम है क्योंकि पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है।
इस मुकाबले में पूरा अंपायरिंग पैनल बदला गया है। ऑस्ट्रेलिया के रोड टकर और पाकिस्तान के एहसान रजा को मैदानी अंपायर की जिम्मेदारी दी गई है। थर्ड अंपायर की भूमिका में श्रीलंका के कुमार धर्मसेना हैं जबकि मैच रेफरी के तौर पर जेफ क्रो मौजूद हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है एहसान रजा की, जो पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं।
कौन हैं एहसान रजा?
51 वर्षीय एहसान रजा पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा इंटरनेशनल अंपायर हैं। उन्होंने 21 फर्स्ट क्लास और 4 लिस्ट ए मुकाबले खेले हैं। 2023 में उन्हें आईसीसी एलीट पैनल में जगह मिली थी और अब तक वह 34 टेस्ट (मैदान व टीवी अंपायरिंग मिलाकर), 83 वनडे और 111 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में अंपायरिंग कर चुके हैं।

आतंकी हमले में लगी थी गोली
3 मार्च 2009 को जब श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर लाहौर में आतंकी हमला हुआ था, तब एहसान रजा टीम बस के साथ मौजूद थे। इस हमले में उन्हें दो गोलियां लगी थीं और वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने अपने हौसले से वापसी की और 2010 से इंटरनेशनल अंपायरिंग की शुरुआत की। वे टी20 इंटरनेशनल में 50 मैदानी मुकाबलों में अंपायरिंग करने वाले पहले अंपायर हैं।
भारत और पाकिस्तान के रिश्ते में दरार
भारत और पाकिस्तान के बीच इस वक्त कूटनीतिक रिश्ते तनावपूर्ण हैं। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया। इतना ही नहीं, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत-पाकिस्तान का मैच भी रद्द कर दिया गया, क्योंकि सोशल मीडिया पर जबरदस्त विरोध देखने को मिला।