India vs England 5th Test: ओवल टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने सफेद हेडबैंड पहनकर मैदान पर उतरे जहां इस चीज ने सभी का ध्यान खींचा।
India vs England 5th Test: काली पट्टी नहीं, वाइट बैंड पहनकर खेलने उतरे इंग्लैंड के खिलाड़ी; क्या है पूरा माजरा?

India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का 5वां और अंतिम मुकाबला केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत को जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है ताकि वे इस सीरीज को 2-2 से ड्रा करवा सकें। दोनों टीम के बीच इस सीरीज में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा।
इस अहम मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी सफेद हेडबैंड पहनकर मैदान पर उतरे, जिसने सबका ध्यान खींचा। आइए जानते हैं क्या है इसकी असल वजह।
इंग्लैंड ने दी अपने महान खिलाड़ी को श्रद्धांजलि
इस टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम और कुछ प्रशंसकों ने सफेद हेडबैंड पहनकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ग्राहम थोर्प को श्रद्धांजलि दी। सभी खिलाड़ियों ने ‘GT’ लिखा हुआ सफेद हेडबैंड पहनकर मैदान में उतरने का फैसला किया।
ग्राहम थोर्प ने इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट और 82 वनडे मुकाबले खेले थे। अगस्त 2024 में डिप्रेशन और एंग्जायटी के चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली थी। उनकी याद में इस दिन को "डे फॉर थोर्पे" के तौर पर मनाया गया। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने X (पूर्व ट्विटर) पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें सभी खिलाड़ी इस ट्रिब्यूट हेडबैंड में नजर आए।
Today would have been Graham Thorpe’s 56th birthday.
— England Cricket (@englandcricket) August 1, 2025
Today we remember Thorpey and his incredible contribution to cricket and the cricketing community.
A Day for Thorpey ❤️ pic.twitter.com/JTQpnLD1oa
अफगानिस्तान के कोच बनने वाले थे
ग्राहम थोर्प को इंग्लिश बोर्ड से कोचिंग पद से 2022 की एशेज सीरीज के बाद हटाया गया था। इसके बाद उन्हें अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था, लेकिन उन्होंने यह ज़िम्मेदारी कभी संभाली नहीं।
थोर्प ने 1988 से 2005 तक सरे की ओर से भी खेला था और इंग्लिश क्रिकेट में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा। इस सम्मान के चलते उन्हें अब एक दिन समर्पित किया गया है, जो खिलाड़ियों और फैंस के लिए खास रहा।
Read More Here: