India vs Australia 2nd ODI: एडिलेड में बढ़ेगी गिल एंड कंपनी की मुश्किलें, ऑस्ट्रेलिया टीम में हुई 3 स्टार क्रिकेटर्स की वापसी

Australia Team: दूसरे वनडे मुकाबले में शुभमन गिल एंड कंपनी की टेंशन बढ़ सकती है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम में 3 धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी हो चुकी है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 22 Oct 2025, 02:30 PM

IND vs AUS 2nd ODI, Australia Team: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया 7 विकेट से गंवा चुकी है इसलिए ये मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो मुकाबला होगा।

दूसरे वनडे मुकाबले में शुभमन गिल एंड कंपनी की टेंशन बढ़ सकती है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Team) में 3 धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी हो चुकी है। जो अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकते हैं। कौन है ये तीन खिलाड़ी? आइए जानते हैं-

दूसरे वनडे में बदलेगी Australia Team

ऑस्ट्रेलिया ने जब भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान किया था, तो उन्होंने दो अलग-अलग टीमें बताई थी। पहले वनडे के लिए एलेक्स कैरी और जोश इंग्लिस जैसे बड़े खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे। इसी वजह से जोश फिलिप खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि, दूसरे और तीसरे वनडे के लिए फिलिप ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। टीम अब बदल गई है और कुल तीन खिलाड़ियों की एंट्री हुई है।

Australia Team में 3 स्टार क्रिकेटर्स की वापसी

अगले दो मैचों के लिए एलेक्स कैरी की टीम में वापसी हो गई है और जोश इंग्लिस भी अब स्क्वाड का हिस्सा बन चुके हैं। इसके अलावा एडम जम्पा की एंट्री भी स्क्वाड में हो गई है। पहले वनडे के लिए 14 सदस्यी स्क्वाड का ऐलान हुआ था और अब जोश फिलिप को बाहर करने और तीन धुरंधरों को टीम में जगह देने के बाद ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड 16 सदस्यों की हो गई है। पहले के मुकाबले कंगारुओं का स्क्वाड और मजबूत नजर आ रहा है।

Josh Inglis, Adam Zampa
Josh Inglis, Adam Zampa

एडिलेड वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia Team) की प्लेइंग 11 में चेंज हो सकता है। जोश फिलिप और मैथ्यू कुहनेमन की जगह जोश इंग्लिस और एडम जम्पा की टीम में वापसी हो सकती है।

दूसरे वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI:

ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल मार्श, जोश इंग्लिस, मैट रेनशॉ, कूपर कोनॉली, मिचेल ओवेन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और एडम जैम्पा

Read More: IND vs AUS 2nd ODI Prediction: भारत के लिए एडिलेड में दूसरा वनडे जीतना भी मुश्किल? मैच से पहले जानिए सटीक भविष्यवाणी

Virat Kohli, Adelaide Oval: एडिलेड में कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड? क्या फिर 'जीरो' पर आउट होकर फैंस को करेंगे निराश?

एडिलेड में ये कंगारू खिलाड़ी कर सकते हैं टीम इंडिया की नाक में दम!