Virat Kohli: जिस वक्त का भारतीय फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे वो पल 19 अक्टूबर को आया भी पर रोहित-कोहली इस मौके को भुना नहीं पाए।
India vs Australia 1st ODI: लंबे इंतजार के बाद रोहित शर्मा ने किया निराश, विराट कोहली भी बिना खाता खोले हुए आउट; फैंस का टूटा दिल

Table of Contents
Virat Kohli Wicket: 7 महीने बाद जब रोहित शर्मा और विराट कोहली की वनडे क्रिकेट में वापसी हुई तो फैंस को उम्मीद थी कि उनके बल्ले से शानदार शॉट्स देखने को मिलेंगे पर ऐसा कुछ हुआ नहीं और इंडियन फैंस का दिल टूट गया।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा जहां 14 गेंदों पर महज 8 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली तो बिना खाता खोले ही पवेलियन रवाना हो गए। कोहली और रोहित के इस प्रदर्शन को देखकर इंडियन फैंस का तो दिल ही टूट गया।
Virat Kohli ने किया निराश
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली जब बल्लेबाजी करने आए तो टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गंवा दिया था। रोहित शर्मा 8 रन बनाकर जल्दी हो चुके थे। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि रोहित के बल्ले से लंबी पारी देखने को मिलेगी। पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
VIRAT KOHLI GONE FOR A DUCK!#AUSvIND pic.twitter.com/cg9GbcMRAE
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 19, 2025
Virat Kohli बिना खाता खोले आउट
कोहली 8 गेंदों तक टिके तो रहे पर अभी तक वो अपना खाता नहीं खोल पाए। कोहली ने जैसा ही कोई बड़ा शॉट मारने की कोशिश की वो मिचेल स्टार्क की गेंद पर कूपर कोनोली को कैच थमा बैठे और बिना कोई रन बनाए ही पवेलियन की ओर रवाना हो गए। कोहली-रोहित की इस निराशाजनक पारी को देखकर भारतीय फैंस का दिल ही टूट गया। ये विराट कोहली का वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया में पहला डक आउट रहा।
FIRST DUCK FOR KOHLI IN ODIs IN AUSTRALIA 🤯
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 19, 2025
- He played his first ODI in Australia in 2012. pic.twitter.com/Xd7jPTA1oI
An unsatisfactory start to the series for Ro-Ko ❌
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 19, 2025
This is Virat Kohli's first ODI duck in Australia! pic.twitter.com/IcPIY0dzQe
India vs Australia 1st ODI: मैच का हाल
खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 36 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं। फिलहाल क्रीज पर श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल खेल रहे हैं। रोहित-कोहली के बाद से टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल भी 18 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हो गए। टीम इंडिया इस मैच में अभी तो मुश्किल में फंसी दिख रही है।
IND vs AUS ODI Series देखने के लिए फैंस को करनी होगी नींद खराब! कब और कितने बजे से शुरू होंगे मैच?