IND vs OMAN: ओमान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए अभ्यास के लिए स्टेडियम पहुंची, लेकिन टीम के साथ हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन और जसप्रीत बुमराह नहीं थे।
IND vs OMAN: ओमान के खिलाफ मैच से पहले प्रैक्टिस के लिए पहुंची टीम इंडिया, हार्दिक-बुमराह-संजू गायब; जानिए क्या खिचड़ी पक रही

IND vs OMAN: भारतीय टीम को एशिया कप 2025 में अपना अगला और आखिरी लीग मैच 19 सितंबर, शुक्रवार को ओमान के खिलाफ दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलना है। इस मैच से पहले भारतीय टीम अभ्यास के लिए पहुंची स्टेडियम पहुंची, लेकिन टीम से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर संजू सैमसन गायब रहे।
बता दें कि ओमान के खिलाफ मुकाबले को लेकर पहले से ही इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि जसप्रीत बुमराह और संजू सैमसन को आराम दिया जा सकता है। अब इन कयासों में हार्दिक पांड्या का भी नाम शामिल हो गया।
तीनों खिलाड़ियों को मिलेगा आराम? (IND vs OMAN)
प्रैक्टिस में हिस्सा नहीं लेने का सीधा एक ही मतलब समझ आ रहा है कि तीनों ही खिलाड़ियों को ओमान के खिलाफ आराम दिया जा सकता है। अब सवाल यह उठ रहा है कि अगर तीनों खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होते हैं, तो उन्हें रिप्लेस कौन करेगा।

तीनों को कौन करेगा रिप्लेस? (IND vs OMAN)
संजू सैमसन की जगह तो सीधे तौर पर विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को मिल सकता है। जितेश अब तक खेले जा चुके दोनों ही मुकाबलों में बेंच गर्म करते नजर आए हैं।
वहीं जसप्रीत बुमराह की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। बताते चलें कि अर्शदीप मौजूदा वक्त में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
अब सवाल यह उठ रहा है कि हार्दिक को कौन रिप्लेस करेगा? देखिए, पेस बॉलिंग ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अब तक टूर्नामेंट के लिए दूसरे पेसर का किरदार अदा किया है। ऐसे में उनकी जगह हर्षित राणा को मौका मिल सकता है। अगर टीम बैटिंग में गहराई चाहेगी, तो रिंकू सिंह को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।

ओमान के खिलाफ मुकाबले में भारत की संभावित प्लेइंग 11 (IND vs OMAN)
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हर्षित राणा/रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।