IND vs SL T20I: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, जानें कौन बना कप्तान और उपकप्तान

IND vs SL T20I: भारत और श्रीलंका के बीच 21 दिसंबर से 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है।

iconPublished: 09 Dec 2025, 07:31 PM
iconUpdated: 09 Dec 2025, 07:50 PM

IND vs SL T20I, India Squad: इन दिनों भारत और दक्षिण अफ्रीका की पुरुष टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की महिला टीम का एलान कर दिया गया है।

बता दें कि भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच 21 दिसंबर, रविवार से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए मंगलवार (09 दिसंबर) को भारतीय स्क्वॉड का एलान कर दिया गया है। सीरीज के लिए हरमनप्रीत कौर को कप्तान और स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है।

वर्ल्ड कप जीतने के बाद पहली सीरीज (IND vs SL)

भारत की महिला टीम ने 2025 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज टीम इंडिया के लिए पहली सीरीज होगी। भारतीय टीम विश्व कप जीतने के बाद पूरे कॉन्फिडेंस के साथ मैदान पर उतरेगी। भारत-श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज भारतीय सरजमीं पर खेली जाएगी।

सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड (IND vs SL)

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, हरलीन देयोल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा।

IND vs SL 2025

टी20 सीरीज का शेड्यूल (IND vs SL)

पहला टी20- रविवार, 21 दिसंबर (विशाखापट्टनम)

दूसरा टी20- मंगलवार, 23 दिसंबर (विशाखापट्टनम)

तीसरा टी20- शुक्रवार, 26 दिसंबर (तिरुवनंतपुरम)

चौथा टी20- रविवार, 28 दिसंबर (तिरुवनंतपुरम)

पांचवां टी20- मंगलवार, 30 दिसंबर (तिरुवनंतपुरम)

भारत बनाम श्रीलंका T20I हेड टू हेड (महिला टीम), IND vs SL

गौरतलब है कि अब तक भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच कुल 26 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में टीम इंडिया ने बढ़त हासिल करते हुए 20 में जीत दर्ज की है। वहीं श्रीलंका ने सिर्फ 5 मैच अपने नाम किए हैं। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबला बेनतीजा रहा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आगामी सीरीज में कौन सी टीम बाजी मारती है।

Read more: IND vs SA 1st T20I: टीम इंडिया ने गंवाया टॉस, दक्षिण अफ्रीका पहले करेगी बॉलिंग, संजू-कुलदीप-सुंदर-हर्षित प्लेइंग 11 से बाहर

IPL 2026 Auction में इन 350 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, BCCI ने जारी की लिस्ट; सबका बेस प्राइस यहां देखें

'बच्चे बड़े हो जाते हैं...' बाबर आजम के सामने वसीम अकरम ने IPL को किया टारगेट, PSL के मंच से दिया बेतुका बयान