IND vs SA ODI: इस तारीख को दिखेगा रोहित शर्मा और विराट कोहली का एक्शन, BCCI ने कर दिया टीम का एलान

IND vs SA ODI, Rohit Sharma-Virat Kohli: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है। इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते हुए नजर आएंगे।

iconPublished: 23 Nov 2025, 06:01 PM
iconUpdated: 23 Nov 2025, 06:13 PM

IND vs SA ODI, Rohit Sharma-Virat Kohli: दक्षिण अफ्रीका की टीम तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए भारत दौरे पर मौजूद है। इन दिनों दोनों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला गुवाहाटी में चल रहा है। इसके बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसके जरिए विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी होगी।

इससे पहले दोनों भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। अब घरेलू सरजमीं पर दोनों एक्शन में नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में रोहित और विराट का बल्ला जमकर चला था।

रोहित-कोहली की रिटायरमेंट की चर्चा तेज (IND vs SA ODI)

बता दें कि इन दिनों रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट की चर्चा तेज है। दोनों खिलाड़ी टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। फिलहाल वनडे के लिए दोनों उपलब्ध हैं। दोनों ही खिलाड़ी 2027 वनडे वर्ल्ड कप को लेकर प्रतिबद्ध नजर आ रहे हैं। देखने वाली बात यह होगा कि क्या दोनों विश्व कप खेल पाते हैं या नहीं।

Rohit Sharma and Virat Kohli

केएल राहुल बने कप्तान (IND vs SA ODI)

वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को भारत का कप्तान बनाया गया है। वनडे के नियमित कप्तान शुभमन गिल इंजरी के चलते सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके। कोलकाता में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में गिल को गर्दन में चोट लगी थी, जिसके बाद वह टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से बाहर हुए। अब वनडे सीरीज से भी दोनों का पत्ता कट गया।

वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड (IND vs SA ODI)

रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल।

When will Rohit Sharma and Virat Kohli be play after Sydney IND vs SA ODI Series

वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे- 30 नवंबर, रांची

दूसरा वनडे- 03 दिसंबर, रायपुर

तीसरा वनडे- 06 दिसंबर, विशाखापट्टनम

Read more: 'पापा के बिना नहीं करेंगी शादी...' पलाश मुच्छल संग फेरों से पहले Smriti Mandhana के पिता का आया हार्ट अटैक, शादी पोस्टपोन

India Squad: अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बदला टीम इंडिया का कप्तान, हार्दिक पांड्या को नहीं मिली जगह

Indian Squad Released: SA के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड जारी, केएल राहुल बनें कप्तान, ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी