India Squad: अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बदला टीम इंडिया का कप्तान, हार्दिक पांड्या को नहीं मिली जगह

India Squad For IND vs SA ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट के बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी। बीसीसीआई ने वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है। टीम में नए कप्तान की एंट्री हुई।

iconPublished: 23 Nov 2025, 05:34 PM
iconUpdated: 23 Nov 2025, 05:42 PM

India Squad For IND vs SA ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इन दिनों 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इसके बाद दोनों टीमें 30 नवंबर से वनडे सीरीज के लिए आमने-सामने होंगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (India Squad) का एलान कर दिया है, जिसमें कप्तान के रूप में बड़ा ही दिलचस्प बदलाव देखने को मिला।

बता दें कि शुभमन गिल को कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लगी थी, जिसके बाद टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से बाहर हुए थे। अब गिल वनडे सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं। अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए सिलेक्टर्स ने केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान बनाने का फैसला किया है।

KL Rahul

हार्दिक पांड्या की वापसी नहीं (India Squad)

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला 2025 एशिया कप में खेला था। वह टूर्नामेंट में चोटिल हुए थे। एशिया कप के बाद मेन इन ब्लू ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर व्हाइट बॉल सीरीज खेली थी, जिसमें हार्दिक पांड्या टीम का हिस्सा नहीं थे।

अब इंजरी के चलते हार्दिक अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर होने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके हैं। इसके बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज भी खेली जानी है, जिसमें फैंस हार्दिक की वापसी की उम्मीद करेंगे।

Hardik Pandya

रुतुराज गायकवाड़ की हुई वापसी (India Squad)

वनडे सीरीज के स्क्वॉड में रुतुराज गायकवाड़ को भी शामिल किया गया है। बताते चलें कि गायकवाड़ ने भारत के लिए आखिरी वनडे दिसंबर 2023 में खेला था। ऐसे में अब करीब 2 साल बाद उनकी वापसी हो रही है। हालांकि उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी या नहीं, यह अब भी एक सवाल है।

भारत का वनडे स्क्वॉड (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ), India Squad

रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल।

Read more: Indian Squad Released: SA के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड जारी, केएल राहुल बनें कप्तान, ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी

T20 World Cup 2026: इस दिन जारी होगा टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल, सामने आई तारीख; नोट कर लीजिए

लक्ष्य सेन ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब, फाइनल में जापान के खिलाड़ी को एकतरफा हराया