India Women's WC 2025 Squad: महिला वर्ल्ड कप के लिए हुआ टीम इंडिया का एलान, देखें किसे-किसे मिली जगह; शेफाली वर्मा बाहर

India Squad For Womens world Cup 2025: भारत और श्रीलंका में खेले जाने वाले महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है।

iconPublished: 19 Aug 2025, 04:07 PM
iconUpdated: 19 Aug 2025, 04:37 PM

India Squad For Womens world Cup 2025 Announced: भारत और श्रीलंका में खेले जाने वाले महिला वर्ल्ड कप 2025 (Womens world Cup 2025) के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का एलान हो गया है। भारतीय टीम की चीफ सिलेक्टर नीतू डेविड और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मंगलवार (19 अगस्त) को टीम का एलान किया। वर्ल्ड कप में स्क्वॉड में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर शेफाली वर्मा को मौका नहीं मिला।

टूर्नामेंट के लिए हरमनप्रीत कौर को कप्तान बनाया गया है, जबकि स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना टीम की उपकप्तान हैं। दोनों ही खिलाड़ी लंबे वक्त इस जिम्मेदारी को संभाल रही हैं।

शेफाली वर्मा को नहीं मिला मौका (Womens world Cup 2025)

घरेलू सरजमीं पर खेले जाने वाले विश्व कप की टीम में शेफाली वर्मा को मौका नहीं मिला है। शेफाली इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में इंडिया-ए के लिए खेल रही हैं। हालांकि गौर करने वाली बात यह भी है कि इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की महिला टीम का एलान किया गया और उसमें भी शेफाली वर्मा को मौका नहीं मिला।

 Shafali verma
Shafali verma

वर्ल्ड कप के लिए महिला भारतीय टीम का स्क्वॉड

टीम में ऋचा घोष और यास्तिका भाटिया के रूप में दो विकेटकीपर को चुना गया है। वहीं टीम में शामिल रेणुका सिंह पेस बॉलिंग को लीड करती नजर आएंगी। इसके अलावा टीम में हरलीन देओल जैसी स्टार ऑलराउंडर को भी मौका मिला है। दवाब की स्थिति में अच्छा प्रदर्शन करने वाली जेमिमा रोड्रिग्स भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं।

महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारत का स्क्वॉड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर) और स्नेह राणा

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए महिला टीम इंडिया का स्क्वॉड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा।

Read more: Asia Cup 2025: आरसीबी की जीत के बाद चमकी जितेश शर्मा की किस्मत, एशिया कप के लिए मिली भारतीय स्क्वॉड में जगह

WE BELIEVE इन 'मियां मैजिक', लेकिन BCCI नहीं... चैंपियंस ट्रॉफी के जैसे एशिया कप 2025 से भी मोहम्मद सिराज बाहर

Follow Us Google News