सूर्यकुमार यादव कप्तान, ऋषभ पंत बाहर... क्या मोहम्मद सिराज की होगी वापसी? जानिए एशिया कप 2025 में कैसा होगा भारत का स्क्वाड

Asia Cup 2025: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारत का अगला लक्ष्य एशिया कप 2025 है। इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई को स्क्वाड चुनने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है।

iconPublished: 05 Aug 2025, 11:17 PM
iconUpdated: 05 Aug 2025, 11:54 PM

Team India squad for Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई थी, जहां यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई थी। इस टेस्ट सीरीज के बाद अब भारतीय टीम सीधे एशिया कप में उतरती हुई नजर आ सकती है, क्योंकि भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली सीरीज अगले साल तक टाल दी गई है।

एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाने वाला है, जहां उसी फॉर्मेट के अनुसार टीम का चयन किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है, वहीं कुछ अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी भी हो सकती है। आइए जानते हैं कि एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड कैसी हो सकती है।

Asia Cup :किन बल्लेबाजों को मिलेगा मौका?

एशिया कप 2025 की स्क्वाड में बल्लेबाजों की बात करें तो सूर्यकुमार यादव के अलावा यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को टॉप ऑर्डर के लिए मौका मिल सकता है। वहीं मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी मौजूद रहेंगे।

Abhishek Sharma celebrates with Suryakumar Yadav, India vs England, 5th T20I, Wankhede Stadium, Mumbai, February 2, 2025

Asia Cup: ऑल राउंडर की भूमिका में कौन आएगा नजर?

ऑलराउंडरों की बात की जाए तो हार्दिक पांड्या टीम की अहम कड़ी होंगे। वहीं अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर स्पिन ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं। इसके अलावा, बीसीसीआई नीतीश कुमार रेड्डी के विकल्प पर भी विचार कर सकती है, जो हार्दिक पांड्या की तरह पेस-बॉलिंग ऑलराउंडर हैं।

Asia Cup : गेंदबाजी आक्रमण में कौन होगा शामिल?

गेंदबाज़ी विभाग की बात करें तो एशिया कप में मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है, वहीं अर्शदीप सिंह गेंदबाज़ी आक्रमण का नेतृत्व करेंगे। स्पिन विभाग में वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव या रवि बिश्नोई में से किसी एक को मौका मिल सकता है।

India trained at Eden Gardens, the returning Mohammed Shami with his knee strapped, Kolkata, January 19, 2025

Asia Cup : भारत का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई/कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी/हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी

ये भी पढ़ें- 'लोग आएंगे और जाएंगे...' ओवल टेस्ट में जीत के बाद ये क्या बोल गए गौतम गंभीर? रोहित-कोहली पर कस रहे तंज!

Follow Us Google News