IND vs OMAN: संजू सैमसन और जसप्रीत बुमराह होंगे बाहर? ओमान के खिलाफ बदल सकती है भारत की प्लेइंग 11

IND vs OMAN Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया को ओमान के खिलाफ आखिरी लीग स्टेज मैच खेलना है। इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह और जितेश शर्मा के रूप में 2 बदलाव हो सकते हैं।

iconPublished: 18 Sep 2025, 06:25 PM
iconUpdated: 18 Sep 2025, 07:49 PM

IND vs OMAN Asia Cup 2025 India Playing 11: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ग्रुप चरण का अपना आखिरी लीग मैच ओमान के खिलाफ 19 सितंबर, शुक्रवार को खेलेगी। यह मुकाबला टीम इंडिया के शुरुआती 2 लीग मैच की तरह दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए जा सकते हैं।

यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए शुरुआती दोनों लीग मैच में भारतीय टीम एक जैसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरी थी, लेकिन ओमान के खिलाफ टीम में जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के रूप में 2 बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह को मिल सकता है आराम (IND vs OMAN)

ओमान के खिलाफ मुकाबले में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। बुमराह की जगह टीम में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह या हर्षित राणा को मौका दिया जा सकता है। बुमराह को आराम देना टीम के लिए सुपर-4 स्टेज में फायदा पहुंचा सकता है।

Jasprit Bumrah

बताते चलें कि अब तक बुमराह ने 2 मैचों में 3 विकेट चटकाए हैं। यूएई के खिलाफ पहले मैच में बुमराह ने 1 विकेट लिया था। फिर पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में भारतीय पेसर ने 2 विकेट अपने खाते में डाले थे।

संजू सैमसन भी हो सकते हैं बाहर (IND vs OMAN)

भारतीय टीम ने एशिया कप के दोनों ही मुकाबलों की प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन को विकेटकीपर के रूप में चुना। लेकिन ओमान के खिलाफ संजू को आराम देते हुए जितेश शर्मा को विकेटकीपर के रूप में मौका दिया जा सकता है।

Sanju Samson

हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि दोनों ही मैचों में संजू ने सिर्फ विकेटकीपिंग ही की, उन्हें बैटिंग के लिए मौका नहीं मिला है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ओमान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरती है।

ओमान के खिलाफ मुकाबले में भारत की संभावित प्लेइंग 11 (IND vs OMAN)

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह/हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

Read more: Irfan Pathan: 'भारत की कई घरेलू टीमें...', एशिया कप के बीच इरफान पठान ने लगाई पाकिस्तान की क्लास; बयान वायरल

Asia Cup 2025 Group-B Qualification: अफगानिस्तान या बांग्लादेश, सुपर-4 में कौन बनाएगा जगह? जानिए पूरा समीकरण

Follow Us Google News