IND vs AUS: रोहित शर्मा और हर्षित राणा की छुट्टी? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग 11

IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे गुरुवार (23 अक्टूबर) को खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा और हर्षित राणा के रूप में 2 बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

iconPublished: 21 Oct 2025, 09:57 PM
iconUpdated: 21 Oct 2025, 10:35 PM

IND vs AUS 2nd ODI, India Predicted Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs AUS) का दूसरा मुकाबला गुरुवार (23 अक्टूबर) को खेला जाएगा। पर्थ में खेला गया पहला वनडे गंवाने के बाद टीम इंडिया को सीरीज जीवित रखने के लिए दूसरा मैच हर हाल में जीतना होगा, जिसके लिए प्लेइंग 11 में बदलाव भी संभव हैं।

यह बदलाव रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) के रूप में देखने को मिल सकते हैं। पहले मुकाबले में दोनों का ही प्रदर्शन काफी खराब रहा था। हिटमैन ने सिर्फ 08 रन स्कोर किए थे। वहीं हर्षित को गेंदबाजी करते हुए कोई विकेट नहीं मिला था। इसके अलावा महंगे भी साबित हुए थे।

रोहित शर्मा का कट सकता है पत्ता (IND vs AUS)

पहले वनडे में रोहित बतौर ओपनर बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे थे। टीम के पास यशस्वी जायसवाल के रूप में एक और ओपनर मौजूद है। लिहाजा एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे वनडे में जायसवाल को ओपनिंग पर हिटमैन की जगह मौका दिया जा सकता है। हालांकि ओपनिंग पर बदलाव का चांस काफी कम भी हैं। देखने वाली बात होगी कि क्या रोहित को दूसरा मौका दिया जाता है या नहीं।

Rohit Sharma

हर्षित राणा भी प्लेइंग 11 से होंगे बाहर? (IND vs AUS)

हर्षित ने पहले वनडे में 4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिल सका। इस दौरान उन्होंने 6.80 की इकॉनमी से 27 रन खर्च किए। अब सीरीज के दूसरे मुकाबले में हर्षित की जगह टीम में प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है, जो पहले वनडे में बेंच गर्म करते नजर आए थे। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम में क्या-क्या बदलाव होते हैं।

Harshit Rana

दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

Read more: BAN vs WI: वेस्टइंडीज ने सुपर ओवर में बांग्लादेश को चटाई धूल, दूसरा वनडे जीतकर बरकरार रखी सीरीज; 1 रन से मिली जीत

फिलिस्तीन का सपोर्ट पड़ा महंगा? तो इस वजह से छिनी मोहम्मद रिजवान की कप्तानी, पाकिस्तान क्रिकेट का खुला राज

IND vs AUS: कब और कहां होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वनडे? टीवी और मोबाइल पर 'फ्री' में इस तरह देखें लाइव