Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 9 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। जिसके लिए एक क्रिकेट बोर्ड को छोड़कर सभी टीमों की घोषणा कर दी गई है। इस टूर्नामेंट में सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है।
एशिया कप 2025 के लिए टीम का ऐलान करना भूल गया ये क्रिकेट बोर्ड? देखिए इन 7 देशों की स्क्वॉड की पूरी लिस्ट

Asia Cup 2025 All Team Squad: एशिया कप 2025 शुरू होने में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है। ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। फाइनल टीमों का फैसला ग्रुप स्टेज और नॉकआउट के जरिए होगा। इस बार एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाना है। जिसमें सभी मैच दो शहरों में खेले जाएंगे। पहला दुबई और दूसरा अबू धाबी।
आपको बता दें कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) 9 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। जिसमें कुल 19 मैच खेले जाएंगे। इन 19 मैचों में से 11 मैच दुबई में और 8 मैच अबू धाबी में खेले जाएंगे। वहीं, खिताबी जंग 8 टीमों के बीच होने वाली है। इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। इन 8 में से एक देश को छोड़कर सभी ने एशिया कप 2025 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है।
किस टीम का नहीं हुआ एलान
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) जिस देश में खेला जाना है, उसकी टीम की घोषणा अभी तक नहीं हुई है। जी हां, यहां मेरे कहने का मतलब ये है कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अभी तक अपनी टीम की घोषणा नहीं की है। जबकि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने अपनी टीम जमा करने की आखिरी तारीख 28 अगस्त तय की थी। इस समय यूएई की टीम अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ टी20 ट्राई सीरीज खेल रही है। जिसमें यूएई ने अब तक एक भी मैच नहीं जीता है।
Inverex Solar Energy presents Bank Alfalah T20I Tri-Series 2025 - Sharjah.
— UAE Cricket Official (@EmiratesCricket) August 28, 2025
Mr. Ahad Ghouri COO, Inverex Solar Energy and
Mr Fasial Rashid Head, Financial Institutions, Home Remittance & International Business Bank Alfalah pose with the three captains (Muhammad Waseem, Salman… pic.twitter.com/ZNkdvgkVCv
किस ग्रुप में शामिल हैं कौन सी टीमें?
- ग्रुप ए: इंडिया, पाकिस्तान, ओमान और यूएई
- ग्रुप बी: बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांगकांग
Asia Cup 2025 में सभी देशों के स्क्वॉड
- इंडिया स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
- बांग्लादेश स्क्वॉड: लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदयोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, नुरुल हसन सोहन, महेदी हसन, रिशद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, शैफ उद्दीन।
Bangladesh squad is set for the Asia Cup 2025 in the UAE! 🇧🇩 Led by Litton Das, the Tigers are ready to roar with fresh energy and experience. 🔥🏏
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) August 22, 2025
Squad:
Litton Kumer Das (Captain), Tanzid Hasan, Parvez Hossain Emon, Saif Hassan, Tawhid Hridoy, Jaker Ali Anik, Shamim Hossain,… pic.twitter.com/8HTmOOJ9MW
- पाकिस्तान स्क्वॉड: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफियान मोकिम।
- श्रीलंका स्क्वॉड: चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानीडु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुशमंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा और मथीशा पथिराना।
- ओमान स्क्वॉड: जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, सुफियान यूसुफ, आशीष ओडेडेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, फैसल शाह, मुहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव।
🚨 Squad Announcement! 🇴🇲
— Oman Cricket (@TheOmanCricket) August 25, 2025
Here's Oman's Squad for our first-ever edition as a part of the Asia Cup 2025!! 🏏
We move in with a blend of experience and youth at the big stage with bigger dreams to achieve as a team! 💪🇴🇲
More to Follow..#OmanCricket #AsiaCup2025… pic.twitter.com/8XGqhNOVYQ
- अफगानिस्तान स्क्वॉड: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।
𝐒𝐐𝐔𝐀𝐃 𝐀𝐋𝐄𝐑𝐓! 🚨
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) August 24, 2025
Here’s AfghanAtalan’s Squad for the ACC Men’s T20 Asia Cup 2025, which is all set to be held from September 9 to 28 in the UAE. 🤩
Prior to the Asia Cup, AfghanAtalan will also face the hosts UAE and Pakistan in a T20I Tri-Nation Series, starting this… pic.twitter.com/5uxXUxKMma
- हांगकांग स्क्वॉड: यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएत्जी, अंशुमान रथ, कल्हण मार्क चल्लू, आयुष आशीष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, हारून मोहम्मद अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, अनस खान, एहसान खान
We are pleased to announce the Hong Kong, China Men’s Squad for the upcoming Prep Tour ahead of the @Asian Cricket Council Men’s Asia Cup 2025.
— Cricket Hong Kong, China (@CricketHK) August 22, 2025
This tour represents a vital stage in our preparations, providing the squad with the opportunity to refine strategies, strengthen team… pic.twitter.com/BUZGYnxyVn
- यूएई स्क्वॉड: टीम की घोषणा अभी बाकी है।
Read More Here: