भारत-पाकिस्तान संग श्रीलंका-बांग्लादेश भी तैयार, जानें सुपर-4 का पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का रोमांच और भी तेज होने वाला है क्योंकि सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों की घोषणा हो चुकी है। तो, हमारे साथ जानें एशिया कप 2025 के सुपर-4 का पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट।

iconPublished: 19 Sep 2025, 08:25 AM
iconUpdated: 19 Sep 2025, 08:28 AM

Asia Cup 2025 Super-4 Full Schedule: एशिया कप 2025 अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। ग्रुप स्टेज के मुकाबले लगभग समाप्त हो चुके हैं और अब सुपर-4 स्टेज की तस्वीर साफ हो गई है। शुक्रवार, 19 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारत और ओमान के बीच आखिरी ग्रुप मैच खेला जाना है, लेकिन उससे पहले ही चार टीमों ने अगले दौर में अपनी जगह पक्की कर ली है।

शनिवार, 20 सितंबर से दुबई में सुपर-4 का आगाज होगा, जहां क्रिकेट फैंस को हाई-वोल्टेज मुकाबले देखने को मिलेंगे। सबसे ज्यादा नजरें भारत और पाकिस्तान के बीच 21 सितंबर को होने वाले महामुकाबले पर होंगी।

किन टीमों ने बनाई सुपर-4 में जगह?

  • भारत: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम सबसे पहले सुपर-4 में पहुंची। भारत ने ग्रुप-ए में पहले यूएई को 9 विकेट से हराया और फिर पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी। ओमान के खिलाफ यूएई की जीत ने भारत का टिकट पक्का कर दिया।
  • पाकिस्तान: पाकिस्तान ने ओमान को हराया और बाद में यूएई को 41 रनों से हराकर सुपर 4 में जगह बनाई। शाहीन अफरीदी के ऑलराउंड प्रदर्शन ने टीम को मजबूती दी। हालांकि, पाकिस्तान भारत से 7 विकेट से हार गया।
  • श्रीलंका: ग्रुप-बी में चरित असलंका की कप्तानी वाली टीम ने सभी तीन मैच जीतकर सुपर-4 में धमाकेदार एंट्री की।
  • बांग्लादेश: श्रीलंका से हार के बाद अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया और बांग्लादेश को सुपर-4 का टिकट मिल गया।
    India Pakistan Sri Lanka and Bangladesh Asia Cup 2025 Super-4 Full Schedule

सुपर-4 का फॉर्मेट क्या होगा?

एशिया कप 2025 का सुपर-4 स्टेज राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। यानी हर टीम को बाकी तीन टीमों से खेलना होगा। इसके बाद पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमें फाइनल में भिड़ेंगी।

  • जीत पर 2 अंक
  • बिना नतीजे पर 1 अंक
  • पॉइंट्स बराबर होने पर नेट रन रेट से फैसला होगा।
    India Pakistan Sri Lanka and Bangladesh Asia Cup 2025 Super-4 Full Schedule

Asia Cup 2025 सुपर-4 शेड्यूल (डेट, वेन्यू और टाइम आईएसटी में)

  • श्रीलंका बनाम बांग्लादेश: 20 सितंबर, दुबई, रात 8 बजे
  • भारत बनाम पाकिस्तान: 21 सितंबर, दुबई, रात 8 बजे
  • पाकिस्तान बनाम श्रीलंका: 23 सितंबर, अबू धाबी, रात 8 बजे
  • भारत बनाम बांग्लादेश: 24 सितंबर, दुबई, रात 8 बजे
  • पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश: 25 सितंबर, दुबई, रात 8 बजे
  • भारत बनाम श्रीलंका: 26 सितंबर, दुबई, रात 8 बजे

Read More Here:

एशिया कप 2025 सुपर-4 में फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, जानें कब, कहां और कैसे फ्री लाइव देखें IND vs PAK मैच?

'नो हैंडशेक विवाद' के बाद एशिया कप 2025 में फिर से होगा IND vs PAK मैच! जानें क्या है पूरा मामला?

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News