India-Pakistan Final मुकाबले से पहले मचा बवाल, PCB की एक और नीच हरकत; ICC से कर डाली अर्शदीप सिंह की शिकायत

एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले PCB ने भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के खिलाफ ICC में शिकायत दर्ज कराई, जिससे भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले विवाद बढ़ गया।

iconPublished: 28 Sep 2025, 07:13 PM
iconUpdated: 28 Sep 2025, 07:15 PM

India-Pakistan Final: एशिया कप 2025 का महामुकाबला यानी भारत-पाकिस्तान फाइनल बस कुछ ही घंटों दूर है, लेकिन उससे पहले ही मैदान के बाहर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी पुरानी आदत दोहराते हुए भारतीय खिलाड़ियों पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। पहले उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और अब उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को विवादों में घसीटने की कोशिश की है।

दरअसल, पीसीबी ने आईसीसी के पास अर्शदीप सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मैच के दौरान अर्शदीप ने दर्शकों की ओर ‘अशोभनीय इशारे’ किए, जिससे क्रिकेट की गरिमा को ठेस पहुंची है। पाकिस्तान ने आईसीसी से मांग की है कि वह इस मामले पर कड़ा एक्शन ले। हैरानी की बात यह है कि पीसीबी यह सब उस वक्त कर रहा है जब खुद उनके दो खिलाड़ियों—हैरिस रऊफ और साहिबजादा फरहान—को इसी मैच में गलत व्यवहार के लिए सजा मिल चुकी है।

पाकिस्तान ने अर्शदीप सिंह को बनाया निशाना

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी ने आईसीसी के पास अर्शदीप के ‘अशोभनीय इशारे’ के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है। पाकिस्तान का कहना है कि इस तरह के व्यवहार से क्रिकेट का अपमान होता है और यह आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन है। PCB ने आईसीसी से अपील की है कि ऐसे खिलाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

IMG 9548

राउफ और फरहान को पहले ही मिली थी सजा

इसी मैच में पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों को भी सजा का सामना करना पड़ा। हैरिस रऊफ को दर्शकों और भारत के बल्लेबाजों के खिलाफ की गई भद्दी भाषा और इशारों के लिए दंडित किया गया। उनके ‘6-0’ और ‘प्लेन’ इशारे राजनीतिक रूप से भी विवादित माने गए। वहीं, साहिबजादा फरहान को अपनी अर्धशतक के बाद ‘गन’ जश्न मनाने के लिए फटकार लगाई गई थी।

रिपोर्ट्स के अनुसार, PCB के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने खुद रऊफ का जुर्माना अपनी जेब से भरने की बात कही थी। दूसरी ओर, BCCI भी कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ फैसले के खिलाफ अपील करने की योजना बना रही है।

India-Pakistan: फाइनल से पहले तनाव बढ़ा

ऐसे में भारत-पाकिस्तान फाइनल से पहले तनाव बढ़ गया है। मैदान पर खेल की जंग जितनी अहम है, उससे कहीं ज्यादा इस बार विवाद और मीडिया हंगामा सुर्खियों में हैं। दोनों टीमें अब सिर्फ खेल पर ध्यान देने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन PCB की हरकतों ने माहौल को और गर्म कर दिया है।

Read more: IND vs PAK Asia Cup Final Prediction: भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल में किसकी होगी जीत? मैच से पहले जानिए सटीक प्रिडिक्शन