Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के रिश्ते होंगे और खराब, इस एक्सपर्ट ने की भविष्यवाणी

Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भागीदारी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। दोनों ही बोर्ड के रिश्ते और खराब हो सकते है।

iconPublished: 30 May 2025, 02:46 PM
iconUpdated: 30 May 2025, 02:47 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भागीदारी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को सूचित किया है कि भारतीय टीम 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी, जिससे विवाद और बढ़ गया है। PCB ने ICC से स्पष्टता की मांग की है, क्योंकि उन्हें केवल यह सूचना मिली है कि भारत पाकिस्तान नहीं जाएगा, लेकिन हाइब्रिड मॉडल को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि इस फैसले से भारत और पाकिस्तान के बीच खेल संबंधों में और कड़वाहट आ सकती है। वॉन ने एक पॉडकास्ट पर कहा, "भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वे पाकिस्तान नहीं जाएंगे, और ऐसा लगता है कि वे दुबई में खेलेंगे। भारत का पाकिस्तान न जाना इस रिश्ते को और नुकसान पहुंचा सकता है, और संभव है कि अब हमें लंबे समय तक भारत और पाकिस्तान को एक-दूसरे के खिलाफ खेलते न देखें।"

चाहते है भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज

उन्होंने आगे कहा, "मैं वाकई चाहता हूं कि टेस्ट क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत नियमित हो। अगर दोनों देश अपने यहां नहीं खेल सकते, तो ऑस्ट्रेलिया या यूके में मुकाबला हो सकता है। दुनियाभर में दोनों देशों के प्रशंसक हैं, जहां भी यह श्रृंखला हो, यह बहुत सफल होगी।"

PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाया जा सकता है, जिसमें भारत अपने मैच दुबई या किसी अन्य देश में खेलेगा। हालांकि, PCB के एक सूत्र ने कहा, "अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किसी हाइब्रिड मॉडल की बात नहीं हुई है।" सूत्र ने बताया कि PCB ने ICC को एक ईमेल भेजने की तैयारी की है, जिसमें भारत के फैसले को लेकर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। PCB की ओर से अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है, हालांकि सरकार से इस मुद्दे पर सलाह-मशविरा किया जा रहा है।

READ MORE HERE:

Gautam Gambhir पर क्यों भड़के Sanjay Manjrekar ? कहा ‘बीसीसीआई वालों, इसे अगली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मत भेजना’

'भारत के लिए पाकिस्तान सुरक्षित नहीं है...' क्या Mohammad Hafeez ने इस बयान से PCB की खोली सारी पोल

Gautam Gambhir ने Ricky Ponting को दिया मुंह तोड़ जवाब, कहा ‘तुम्हारा हमसे कोई लेना-देना नहीं, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पर ध्यान दो’

'भारत के लिए वापसी करना...' Kl Rahul ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स को छोड़ने की बताई वजह, पढ़ें रिपोर्ट


Follow Us Google News