IND vs AUS: टीम इंडिया को लगातार 17वीं बार मिली हार, आंकड़े देख सिर पकड़ लेंगे आप; आकाश चोपड़ा भी हैरान

IND vs AUS 2nd ODI Toss: एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने टॉस गंवा दिया। इस मुकाबले में मेन इन ब्लू को लगातार 17वीं हार झेलनी पड़ी।

iconPublished: 23 Oct 2025, 08:51 AM
iconUpdated: 23 Oct 2025, 09:03 AM

IND vs AUS 2nd ODI Toss: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें (IND vs AUS) दूसरे वनडे के लिए एडिलेड के एडिलेड ओवल के मैदान पर आमने-सामने हैं। मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस गंवाया। टॉस जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसी के साथ टीम इंडिया को लगातार 17वीं बार हार मिली, जिस पर आकाश चोपड़ा को भी हैरानी हुई।

दरअसल, एडिलेड वनडे के जरिए टीम इंडिया ने लगातार 17वीं बार टॉस गंवाया। लगातार मिल रही इस हार पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने भी हैरानी जाहिर की। टॉस हारने के साथ कई बार टीमों को मुकाबला भी गंवाना पड़ता है।

क्या बोले आकाश चोपड़ा? (IND vs AUS)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टॉस को लेकर एक पोस्ट शेयर करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, "भारत ने वनडे में लगातार 17वां टॉस गंवाया।" टीम इंडिया का यह आंकड़ा वाकई हैरान कर देने वाला है। अब देखना दिलचस्प होगा कि वनडे में लगातार टॉस हार स्ट्रीक कब टूटेगी।

पिछले वनडे में टॉस बना था बॉस (IND vs AUS)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे रविवार (19 अक्टूबर) को पर्थ में खेला गया था। उस मैच में टॉस गंवाना टीम इंडिया के लिए बड़ी मुश्किल साबित हुआ था। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले गेंदबाजी करने उतरी कंगारू टीम के गेंदबाजों ने पिच का फायदा उठाते हुए शानदार गेंदबाजी कर भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किल में डाला था।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बाउंसी पिच पर शानदार गेंदबाजी देखने को मिली थी। फिर दूसरी पारी में जब पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल हो गई थी, उस वक्त कंगारू बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए जीत अपने खाते में डाली थी।

IND vs AUS

दूसरे वनडे के लिए भारत की प्लेइंग 11 (IND vs AUS)

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

दूसरे वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स केरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

Read more: 'बैटिंग जोन में नहीं...', मोहम्मद कैफ ने विराट कोहली पर दागा बड़ा सवाल, पढ़कर फैंस को लगेगी मिर्ची

IND vs AUS 2nd ODI: क्या भारत-ऑस्ट्रेलिया के दूसरे वनडे में भी बारिश बनेगी 'विलेन'? जानिए कैसा रहेगा एडिलेड का मौसम

Team India: एडिलेड में खास अंदाज में भारतीय टीम ने मनाया दीवाली, डिनर पर पहुंचे थे सभी खिलाड़ी