India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला जा रहा चौथा टेस्ट मुकाबला टीम इंडिया के हाथ से फिसलता नजर आ रहा है। फिर भी टीम इंडिया हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) काफी खुश नजर आ रहे हैं।
India vs England Test: मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया की हार लगभग तय! फिर भी क्यों खुश है हेड कोच गौतम गंभीर?

Table of Contents
India vs England Test, Gautam Gambhir: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया की हालत काफी नाजुक नजर आ रही है। मैनचेस्टर टेस्ट भारत फिलहाल 205 रनों से पीछे चल रहा है।
सीरीज का चौथा मुकाबला भी लगभग भारतीय टीम के हाथ से फिसलता नजर आ रहा है लेकिन इसके बावजूद हेड कोच गौतम गंभीर काफी खुश नजर आ रहे हैं। कोच गंभीर ने अपनी इस खुशी का इजहार सोशल मीडिया पर भी किया।

क्यों खुश हैं Gautam Gambhir?
दरअसल टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की वाइफ नताशा जैन का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर अपनी वाइफ के लिए पोस्ट शेयर कर उनको बर्थडे की शुभकामनाएं दी। गौतम गंभीर ने नताशा जैन के साथ एक फोटो शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन लिखा। उन्होंने लिखा, ‘जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं नताशा। तुम मेरी जिंदगी को मायने देती हो।'
View this post on Instagram
Gautam Gambhir की लवलाइफ
आपको बता दें गौतम गंभीर और नताशा जैन से 28 अक्टूबर, 2011 में शादी की थी। नताशा एक बड़े बिजनेसमैन की बेटी हैं और खुद भी एक बिजनेसवुमेन हैं। गंभीर और नताशा शादी से पहले से एक-दूसरे के अच्छे दोस्त रहे हैं। ऐसा माना जाता है कि गंभीर (Gautam Gambhir) और नताशा की लव मैरिज है। इस कपल की दो प्यारी बेटियां भी हैं, जिनका नाम अजीन और अनाइजा है।

मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया का हाल
मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया के ऊपर हार का खतरा मंडरा शुरू हो चुका है। भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड की पहली पारी चौथे दिन तक जारी है। इंग्लैंड के पास 200 से ज्यादा रनों की बढ़त है। भारत के लिए ये टेस्ट मैच जीतना काफी मुश्किल होगा और अगर भारत ये टेस्ट मैच हारता है तो वो सीरीज को जीत तो किसी भी हाल में नहीं सकता है।