India vs England Test: मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया की हार लगभग तय! फिर भी क्यों खुश है हेड कोच गौतम गंभीर?

India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला जा रहा चौथा टेस्ट मुकाबला टीम इंडिया के हाथ से फिसलता नजर आ रहा है। फिर भी टीम इंडिया हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) काफी खुश नजर आ रहे हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 26 Jul 2025, 04:02 PM
iconUpdated: 26 Jul 2025, 11:34 PM

India vs England Test, Gautam Gambhir: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया की हालत काफी नाजुक नजर आ रही है। मैनचेस्टर टेस्ट भारत फिलहाल 205 रनों से पीछे चल रहा है।

सीरीज का चौथा मुकाबला भी लगभग भारतीय टीम के हाथ से फिसलता नजर आ रहा है लेकिन इसके बावजूद हेड कोच गौतम गंभीर काफी खुश नजर आ रहे हैं। कोच गंभीर ने अपनी इस खुशी का इजहार सोशल मीडिया पर भी किया।

4esgpi8 Gautam Gambhir Afp 625x300 07 July 25
Gautam Gambhir

क्यों खुश हैं Gautam Gambhir?

दरअसल टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की वाइफ नताशा जैन का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर अपनी वाइफ के लिए पोस्ट शेयर कर उनको बर्थडे की शुभकामनाएं दी। गौतम गंभीर ने नताशा जैन के साथ एक फोटो शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन लिखा। उन्होंने लिखा, ‘जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं नताशा। तुम मेरी जिंदगी को मायने देती हो।'

Gautam Gambhir की लवलाइफ

आपको बता दें गौतम गंभीर और नताशा जैन से 28 अक्टूबर, 2011 में शादी की थी। नताशा एक बड़े बिजनेसमैन की बेटी हैं और खुद भी एक बिजनेसवुमेन हैं। गंभीर और नताशा शादी से पहले से एक-दूसरे के अच्छे दोस्त रहे हैं। ऐसा माना जाता है कि गंभीर (Gautam Gambhir) और नताशा की लव मैरिज है। इस कपल की दो प्यारी बेटियां भी हैं, जिनका नाम अजीन और अनाइजा है।

 Gautam Gambhir Family

Jasprit Bumrah लेने वाले हैं संन्यास? कोहली-रोहित-अश्विन के बाद बुमराह भी कहेंगे टेस्ट क्रिकेट को अलविदा! VIDEO ने मचाई सनसनी

मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया का हाल

मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया के ऊपर हार का खतरा मंडरा शुरू हो चुका है। भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड की पहली पारी चौथे दिन तक जारी है। इंग्लैंड के पास 200 से ज्यादा रनों की बढ़त है। भारत के लिए ये टेस्ट मैच जीतना काफी मुश्किल होगा और अगर भारत ये टेस्ट मैच हारता है तो वो सीरीज को जीत तो किसी भी हाल में नहीं सकता है।

Read More: शुभमन गिल ने वॉशिंगटन सुंदर को क्यों 68 ओवर बाद थमाई गेंद? कप्तान को अपने स्पिनर्स पर यकीन नहीं! हुआ खुलासा

गौतम गंभीर और शुभमन गिल क्यों कर रहे हैं कुलदीप यादव को नजरअंदाज? भारतीय बॉलिंग कोच ने किया बड़ा खुलासा

'विराट कोहली वाली सोच की लाओ...' मैनचेस्टर टेस्ट के बीच पूर्व अंग्रेज खिलाड़ी ने शुभमन गिल को दे डाली बड़ी हिदायत

Follow Us Google News