Gautam Gambhir ने इस मुकाबले में गेंदबाजी में ऐसा फेरबदल कराया जिसने सभी को हैरान कर दिया। हालांकि, इस बदलाव से टीम इंडिया को फायदा काफी हुआ। आइए जानते हैं, क्या है ये बदलाव?
IND vs SA: धर्मशाला में हेड कोच गौतम गंभीर ने आखिरी ओवर से पहले चली ऐसी चाल, ढेर हो पूरी साउथ अफ्रीका टीम
Table of Contents
IND vs SA 3rd T20I, Gautam Gambhir: हेड कोच गौतम गंभीर अपने अजब-गजब फैसलों के लिए जाने जाते हैं। गंभीर अकसर भारतीय बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करते हैं लेकिन धर्मशाला हेड कोच एक कदम आगे निकल गए।
गौतम गंभीर ने इस मुकाबले में गेंदबाजी में ऐसा फेरबदल कराया जिसने सभी को हैरान कर दिया। हालांकि, इस बदलाव से टीम इंडिया को फायदा काफी हुआ। आइए जानते हैं, क्या है ये बदलाव?
Gautam Gambhir: गौतम ने चली 'गंभीर' चाल
दरअसल गौतम गंभीर ने साउथ अफ्रीका की बैटिंग के दौरान आखिरी ओवर कुलदीप यादव से करा दिया और इस फैसले की वजह से ही विरोधी टीम 117 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय टीम जब गेंदबाजी कर रही थी तो 19 ओवर के बाद गौतम गंभीर ने मैदान पर संदेश भिजवाया। उन्होंने संजू सैमसन को मैदान पर भेजा और कुलदीप यादव से 20वां ओवर कराने के लिए कहा।

कुलदीप यादव ने चटकाए 2 विकेट
शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या का एक-एक ओवर बचा हुआ था लेकिन आखिरी 6 गेंद फेकने का जिम्मा कुलदीप यादव को दिया गया। एक स्पिनर को आखिरी ओवर कराना बहुत चौंकाने वाला फैसला था लेकिन कुलदीप यादव ने गजब कर दिखाया। इस ओवर में कुलदीप यादव ने दो विकेट चटका दिए और साउथ अफ्रीका 117 रनों पर ढेर हो गई।
2⃣ wickets in an over! 👏
— BCCI (@BCCI) December 14, 2025
Birthday boy Kuldeep Yadav caps things off in style for #TeamIndia with ball in his 5⃣0⃣th T20I match! 🙌
Updates ▶️ https://t.co/AJZYgMA9ms#INDvSA | @imkuldeep18 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/IC9dRjEeBV
भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
भारतीय गेंदबाजों ने धर्मशाला में कमाल की गेंदबाजी की। पिछले मैच में अर्शदीप सिंह काफी महंगे साबित हुए थे लेकिन इस खिलाड़ी ने तीसरे मुकाबले में महज 13 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके अलावा हर्षित राणा को 2 विकेट हासिल हुए। पांड्या को एक विकेट मिला। वरुण चक्रवर्ती ने महज 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए, शिवम दुबे को भी एक विकेट मिला। कुलदीप यादव ने 12 रन देकर 2 विकेट झटके।
हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में जड़ा शतक, T20I में ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय
विराट कोहली क्लब में तिलक वर्मा की एंट्री, T20I चेज में ऐसे आंकड़े जो कर देंगे आपको हैरान