साउथ अफ्रीका को रौंदने के बाद भी टीम इंडिया पर लगा बड़ा झटका, केएल राहुल एंड कंपनी से कहां हुई चूक?

IND vs SA: भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज शुरू होने से पहले, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टीम इंडिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया है। ये कार्रवाई पिछले हफ्ते रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में स्लो ओवर रेट बनाए रखने में हुई चूक के कारण हुई।

iconPublished: 08 Dec 2025, 04:28 PM
iconUpdated: 08 Dec 2025, 04:32 PM

India fined For Breach of ICC Code of Conduct: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो गई है। अब दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। हालांकि, इस टी20 सीरीज शुरू होने से पहले, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सख्त कार्रवाई करते हुए भारतीय टीम पर जुर्माना लगाया है।

ये ध्यान देने वाली बात है कि टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज 9 दिसंबर से 19 दिसंबर तक खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच कटक में और आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा।

ICC ने टीम इंडिया पर क्यों ठोका जुर्माना?

आईसीसी ने टीम इंडिया पर जुर्माना पिछले सप्ताह रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान स्लो ओवर रेट बनाए रखने के कारण लगाया गया है। आईसीसी द्वारा जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि भारतीय टीम निर्धारित समय में अपने ओवर पूरे नहीं कर पाई, जिसके चलते पूरी टीम की मैच फीस का 10 प्रतिशत काटने का फैसला किया गया। ये जुर्माना आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने लगाया। समय छूट को ध्यान में रखने के बाद भी भारत दो ओवर पीछे रह गया था, जिसके बाद ये कार्रवाई अनिवार्य हो गई।

कितनी है जुर्माने की राशि?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के अनुसार, किसी भी टीम के एक ओवर पीछे रहने पर खिलाड़ियों की मैच फीस का 5 प्रतिशत काटा जाता है। इसी नियम के तहत भारत के दो ओवर कम होने पर 10 प्रतिशत की कटौती की गई।

India fined for breach of ICC Code of Conduct against South Africa in IND vs SA 2nd ODI

इस मैच में कप्तानी का दायित्व केएल राहुल निभा रहे थे, क्योंकि नियमित कप्तान शुभमन गिल चोट के कारण बाहर थे। राहुल ने अपनी गलती मानते हुए मैच रेफरी के प्रस्तावित फैसले को स्वीकार कर लिया, जिसके बाद औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं रही। ऑन-फील्ड अंपायर रॉड टकर और रोहन पंडित, थर्ड अंपायर सैम नोगाज्स्की और फोर्थ अंपायर जयारामन मदनगोपाल ने स्लो ओवर रेट की रिपोर्ट दर्ज की थी।

IND vs SA टी20 सीरीज शेड्यूल

  • पहला टी20: 9 दिसंबर, कटक
  • दूसरा टी20: 11 दिसंबर, मुल्लांपुर
  • तीसरा टी20: 14 दिसंबर, धर्मशाला
  • चौथा टी20: 17 दिसंबर, लखनऊ
  • पांचवां टी20: 19 दिसंबर, अहमदाबाद

Read More Here:

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?