‘तुम कुछ खास नहीं कर रहे…’ दूसरे वनडे मुकाबले में हार के बाद नीतीश रेड्डी को कोच से मिली चेतावनी

दूसरे वनडे में कमजोर प्रदर्शन के बाद नीतीश कुमार रेड्डी को भारतीय टीम मैनेजमेंट से सख्त संदेश मिला। भारत की हार के बाद असिस्टेंट कोच ने साफ किया कि लगातार मौके मिलने के बावजूद अब उन्हें मैदान पर खास प्रदर्शन कर भरोसा जीतना होगा।

iconPublished: 15 Jan 2026, 07:07 PM
iconUpdated: 15 Jan 2026, 07:19 PM

Nitish Reddy getting flopped regularly: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस मैच के बाद चर्चा सिर्फ नतीजे की नहीं रही। चयन के बाद मिले मौके और प्रदर्शन के बीच का अंतर अब सवालों के घेरे में है, खासकर उस खिलाड़ी के लिए जिसे चोटिल खिलाड़ी की जगह टीम में शामिल किया गया था।

राजकोट में खेले गए इस मुकाबले में भारत की हार के बाद टीम मैनेजमेंट का रुख भी सख्त नजर आया। युवा खिलाड़ियों को लगातार मौके दिए जा रहे हैं, लेकिन उन मौकों का फायदा न उठा पाना अब कोचिंग स्टाफ की चिंता बढ़ा रहा है।

Nitish Reddy को मिला मौका, लेकिन नहीं दिखा असर

वाशिंगटन सुंदर की चोट के बाद दूसरे वनडे में नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। इस मैच में उनसे ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वह दोनों ही विभागों में फीके नजर आए। रेड्डी ने बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में सिर्फ 20 रन बनाए और गेंदबाजी में भी दो ओवर डालकर कोई विकेट हासिल नहीं कर सके।

Nitish Kumar Reddy fought with his maiden half-century, Australia vs India, 4th Test, Melbourne, 3rd day, December 28, 2024

असिस्टेंट कोच की सख्त चेतावनी

मैच के बाद भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि टीम रेड्डी को लगातार डेवलप करने और गेम टाइम देने की बात करती है, लेकिन जब मौके मिलते हैं तो वह अक्सर कुछ खास नहीं कर पाते।

Nitish Kumar Reddy warms up, India A vs Australia A, Lucknow, September 14, 2025

डेब्यू के बाद सभी फॉर्मेट में Nitish Reddy ने जड़ा शतक

22 साल के इस ऑलराउंडर ने अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करने के बाद सभी फॉर्मेट में एक-एक शतक जरूर लगाया है। अब तक रेड्डी 10 टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने कुल 533 रन बनाए हैं।

Nitish Kumar Reddy walks out for a training session, England vs India, 2nd Test, Birmingham, June 30, 2025

न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीता मुकाबला

मुकाबले की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल के शतक और शुभमन गिल के अर्धशतक की बदौलत 284/7 का स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल की नाबाद 131 रन की पारी की बदौलत 47.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।

Read More Here:

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन