Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम इंडिया का एलान किया। इसी दौरान अजीत अगरकर से भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सवाल पूछा गया, जिसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
एशिया कप 2025 में IND vs PAK मुकाबले पर क्या बोले चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर? सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा

Ajit Agarkar On Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 के लिए मंगलवार (19 अगस्त) को 15 सदस्यीय टीम इंडिया का एलान हुआ। चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ BCCI के हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की घोषणा की। इसी दौरान अजीत अगरकर से पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ मुकाबले को लेकर सवाल किया गया। तो आइए जानते हैं कि उस पर उन्होंने क्या जवाब दिया।
आपको बता दें कि कथित तौर पर अजीत अगरकर ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर किसी भी तरह का जवाब नहीं दिया। टूर्नामेंट में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच लीग स्टेज का मैच खेला जाना है, जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है।
सवाल सुनने के बाद किया इग्नोर (IND vs PAK)
कथित तौर पर अगर से सवाल पूछा गया जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि 'कौन पूछा था कि अभी कि पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान के साथ जो कंडीशन चल रही हैं, उसको देखते हुए एशिया कप में इंडिया बनाम पाकिस्तान में आपका अप्रोच कैसा रहेगा?' अगरकर ने इस को रिपीट किया, लेकिन इसका जवाब नहीं दिया।

विवादों में भारत-पाक मैच
बता दें कि कुछ वक्त पहले समाप्त हुए वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने से इनकार कर दिया था। पहले इंडिया चैंपियंस ने लीग स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से इनकार किया था।
फिर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार करते हुए इंडिया चैंपियंस ने अपना नाम वापस ले लिया था। फैंस को इंडिया चैंपियंस का यह फैसला काफी पसंद आया था, लेकिन यहां एशिया कप में अब तक ऐसा कुछ नजर नहीं आया है, जिससे लगे कि भारत-पाक के बीच मैच नहीं होगा।

पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर क्या बोले थे?
View this post on Instagram
गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही एशिया कप के लिए स्क्वॉड का एलान कर दिया था। स्क्वॉड के एलान वक्त पाकिस्तान के चयनकर्ता आकिब जावेद से भारत के खिलाफ मुकाबले को लेकर सवाल पूछा गया था, जिस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा था कि लड़कों के पास यही है बदला लेना का।