Jasprit Bumrah: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के बाद यह सवाल तेजी से उठ रहा है कि क्या जसप्रीत बुमराह के बगैर टीम इंडिया मैच जीत सकती है? जिसका जवाब इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ने दिया।
जसप्रीत बुमराह के बगैर जीत सकती है टीम इंडिया, पूर्व खिलाड़ी के दावे ने चौंकाया

Can India Won Without Jasprit Bumrah: शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारत की टेस्ट टीम ने हाल ही में इंग्लैंड का दौरा किया था। दौरे पर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट खेले गए थे। सीरीज 2-2 के साथ ड्रॉ पर खत्म हुई थी। टीम इंडिया ने जिन 2 टेस्ट में जीत हासिल की थी, उसमें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।
बुमराह के बगैर टीम इंडिया की जीत के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई कि क्या आगे भी टीम उनके बगैर जीत सकती है? बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने कमाल की गेंदबाज की थी। वहीं अब इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने बुमराह के बगैर टीम इंडिया की जीत को लेकर बात की।
क्या बुमराह के बगैर जीत सकती है टीम इंडिया?

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए मोंटी पनेसर ने कहा, "शुभमन के लिए यहां सबसे बड़ा फैक्टर है कि वह जसप्रीत बुमराह के बगैर टेस्ट मैच जीत सकते हैं। यह बड़ी प्रशंसा है। दुनिया के बेस्ट गेंदबाज। उसकी उन्हें जरूरत नहीं। मुझे लगता है कि टीम इंडिया बुमराह के बगैर टेस्ट मैच जी सकती है। मुझे लगता है कि उनकी कप्तानी में बहुत बड़ी उपलब्धि है।"
विदेशी टेस्ट में Jasprit Bumrah की जरूरत ज्यादा
मोंटी पनेसर ने आगे कहा, "अगर वह (बुमराह) विदेशी टेस्ट खेलते हैं तो यह अच्छा है और शायद आपको घरेलू टेस्ट के लिए उनकी जरूरत नहीं हो। घर पर भारत उनके बगैर किसी भी टीम को हरा सकती है, लेकिन विदेशी टेस्ट के लिए वह एक्स फैक्टर हैं। वो शायद उन्हें बता सकते हैं कि हमें घरेलू टेस्ट के लिए आपकी जरूरत नहीं है। लेकिन विदेशी टेस्ट के लिए जाहिर तौर पर आपकी जरूरत है।"

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में कुल 3 टेस्ट खेले थे, जिसमें उन्होंने 26 की औसत से 14 विकेट चटकाए थे। इस दौरान जस्सी ने 2 फाइव विकेट हॉल भी अपने नाम किए।
Read more: यशस्वी जायसवाल और अजिंक्य रहाणे के बीच लड़ाई! रोहित शर्मा ने सुलझाया मामला; समझें पूरा वाक्या
Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने एशिया कप से वापस लिया नाम, सुरक्षा कारणों का दिया हवाला