IND vs PAK मैच में ये होगी प्लेइंग 11! अर्शदीप सिंह और हारिस रऊफ को मिलेगा मौका?

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला रविवार, 14 सितंबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने ग्रुप-ए में अपने शुरुआती मैच जीतकर शानदार शुरुआत की है।

iconPublished: 14 Sep 2025, 08:08 AM
iconUpdated: 14 Sep 2025, 08:13 AM

India and Pakistan Probable Playing 11: एशिया कप टी20 2025 का मच अवेटेड मुकाबला रविवार, 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा जब भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) आमने-सामने होंगे। दोनों टीमें अपने शुरुआती मैच जीत चुकी हैं। भारत ने हांगकांग को हराया था, जबकि पाकिस्तान ने यूएई को। ऐसे में दोनों टीमें आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेंगी, लेकिन फैंस की निगाहें इस हाई-वोल्टेज मुकाबले पर टिकी रहेंगी।

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का हालिया प्रदर्शन बिल्कुल अलग रहा है। पाकिस्तान लगातार टीम कॉम्बिनेशन और पहचान को लेकर जूझ रहा है। दूसरी ओर, भारतीय टीम अपनी मजबूत बल्लेबाजी और मजबूत गेंदबाजी कॉम्बिनेशन के कारण फेवरेट मानी जा रही है। ऐसे में जानते हैं कि भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?

भारत की संभावित प्लेइंग-11

यूएई की धीमी पिचों को देखते हुए, भारत केवल एक स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ही मैदान पर उतार सकता है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे जरूरत पड़ने पर तेज गेंदबाजी के विकल्प उपलब्ध कराएंगे। ऐसे में अर्शदीप सिंह को एक बार फिर बेंच पर बैठना पड़ सकता है। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव अपनी चाइनामैन गेंदबाजी, वरुण चक्रवर्ती अपनी मिस्ट्री स्पिन और अक्षर पटेल अपनी कसी हुई गेंदबाजी से विपक्षी टीम को रोकने की कोशिश करेंगे।

  • संभावित प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
    India and Pakistan probable playing 11 for Asia Cup 2025 IND vs PAK match Will Arshdeep Singh and Haris Rauf get a chance?

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11

पाकिस्तान की टीम भी ऑलराउंडर्स पर भरोसा कर रही है। हालांकि बड़ी चर्चा तेज गेंदबाज हारीस रऊफ की संभावित वापसी को लेकर है। उनकी मौजूदगी से शाहीन अफरीदी को सपोर्ट मिलेगा और पेस अटैक और खतरनाक हो सकता है। वहीं बल्लेबाजी में साहिबजादा फरहान, सैम अय्यूब और फखर ज़मान अहम जिम्मेदारी निभाएंगे।

  • संभावित प्लेइंग-11: साहिबजादा फरहान, सैम अय्यूब, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद हरीस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफयान मुकीम, अबरार अहमद।
    India and Pakistan probable playing 11 for Asia Cup 2025 IND vs PAK match Will Arshdeep Singh and Haris Rauf get a chance?

एशिया कप 2025 के लिए दोनों टीमें: IND vs PAK

  • भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह।
    रिजर्व खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल।
  • पाकिस्तान टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलात, खुशदिल शाह, मोहम्मद हरीस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सैम अय्यूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सूफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर।

Read More Here:

IND vs PAK: भारत या पाकिस्तान... एशिया कप 2025 के लिए किसके पास है मजबूत गेंदबाजी दस्ता?

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News