IND vs PAK: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सभी मैचों में हैंडशेक कंट्रोवर्सी सुर्खियों में बना रहा। भारतीय टीम पहले नो हैंडशेक पॉलिसी पर चल रही थी, लेकिन अब ये पॉलिसी टूटती दिख रही है।
IND vs PAK मैच में हुआ हैंडशेक, देखें VIDEO; क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मिलाए हाथ
IND vs PAK Handshake Controversy: भारत और पाकिस्तान के बीच खेलों में अक्सर तनाव और प्रतिस्पर्धा की गर्माहट देखने को मिलती है, लेकिन श्रीलंका में खेले गए ब्लाइंड विमेंस टी20 वर्ल्ड कप मैच ने इस धारणा को पूरी तरह बदल दिया।
कटुनायके बीओआई ग्राउंड में रविवार, 16 नवंबर को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पांचवीं लगातार जीत दर्ज की। हालांकि चर्चा केवल जीत की नहीं, बल्कि मैच के बाद देखने को मिले एक भावुक और सकारात्मक पल की भी रही, जिसने सभी का दिल जीत लिया।
IND vs PAK हाईलाइट
मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन का लक्ष्य खड़ा किया। उनकी शुरुआत खराब रही और टीम ने 23 रन पर ही चार विकेट खो दिए। लेकिन मेहरिन अली ने 66 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेलकर टीम को संभाला। वहीं बुशरा अशरफ ने भी 44 रन जोड़कर पाकिस्तान को एक प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार फील्डिंग करते हुए सात रन-आउट कर विपक्षी टीम की उम्मीदों को कमजोर कर दिया।
ur Indian women’s team is roaring on the field! 🇮🇳🔥
— Cricket Association for the Blind in India (CABI) (@blind_cricket) November 16, 2025
Brilliant bowling attack against Pakistan — pure dominance in every over! 🏏💙 pic.twitter.com/uo5NuI6zWz
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद मजबूत रही। कप्तान दीपिका टीसी ने 45 रन की उपयोगी पारी खेली, जबकि अनेखा देवी ने 64 रन बनाकर नॉट आउट रहते हुए टीम को आसानी से जीत दिलाई। उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई।
टूटी नो हैंडशेक पॉलिसी
मैच खत्म होने के बाद का नजारा सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। जैसे ही खेल खत्म हुआ, दोनों टीमों की खिलाड़ी एक-दूसरे के पास आईं और मुस्कुराते हुए हाथ मिलाया। ये पल इसलिए भी खास था क्योंकि टॉस के समय दोनों टीमों ने हैंडशेक नहीं किया था लेकिन मैच के बाद सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना दिखाते हुए एक-दूसरे को बधाई दी और सम्मान दिया। यह नजारा देखने वालों के दिल जीतने वाला था।
कौन सी टीमें हिस्सा ले रही हैं?
ब्लाइंड क्रिकेट वाइट प्लास्टिक की गेंद से खेला जाता है, जिसमें लगी छोटी घंटियां खिलाड़ियों को गेंद की दिशा समझने में मदद करती हैं। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका की टीमें हिस्सा ले रही हैं। फाइनल मुकाबला अगले रविवार को कोलंबो में खेला जाएगा।
Read More Here:
IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल
IPL 2026 के लिए टीमों ने खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें सभी फ्रेंचाइजियों की फुल रिटेंशन लिस्ट