IND vs AUS: केएल राहुल की बदौलत टीम इंडिया ने रचा इतिहास, सबसे बड़ा रन चेज कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs AUS 2nd Unofficial Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया की ए टीमों के बीच दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। मैच में टीम इंडिया ने वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करते हुए सबसे बड़ा रन चेज हासिल किया।

iconPublished: 26 Sep 2025, 06:45 PM
iconUpdated: 26 Sep 2025, 06:47 PM

IND vs AUS 2nd Unofficial Test, KL Rahul: भारत की ए टीम ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ (IND vs AUS) दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में शुक्रवार (26 सितंबर) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में कमाल करते हुए सबसे बड़ा रन चेज करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया। टीम को इस एतिहासिक जीत दिलाने में केएल राहुल (KL Rahul) ने अहम योगदान दिया।

विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने रन चेज में कमाल की पारी खेलते हुए 210 गेंदों में 16 चौके और 4 छक्कों की मदद से 176* रन स्कोर किए। इसके अलावा साई सुदर्शन ने कमाल करते हुए 172 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्का लगाकर 100 रन स्कोर किए।

KL Rahul

सबसे बड़ा रन चेज करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड (IND vs AUS)

बता दें कि इंडिया-ए ने 412 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की। यह किसी भी 'ए' टीम के लिए सबसे बड़ी जीत रही। वहीं किसी भी 'ए' टीम के लिए यह पहला मौका रहा जब उसने 400 से बड़ा लक्ष्य हासिल कर जीत अपने नाम की।

इससे पहले किसी 'ए' टीम के लिए सबसे बड़ा रन चेज 367 रनों का था, जो ऑस्ट्रेलिया-ए ने श्रीलंका-ए के खिलाफ 2022 में श्रीलंका के हम्बनटोटा में किया था।

'ए' टीमों का सबसे बड़ा सफल रन चेज (IND vs AUS)

412 रन: इंडिया-ए बनाम ऑस्ट्रेलिया-ए, लखनऊ 2025

367 रन: ऑस्ट्रेलिया ए बनाम श्रीलंका-ए, हंबनटोटा 2022

365 रन: वेस्टइंडीज-ए बनाम इंग्लैंड-ए, सेंट जॉन्स 2006

365 रन: न्यूजीलैंड-ए बनाम ऑस्ट्रेलिया-ए, लिंकन 2023

340 रन: इंडिया-ए बनाम नॉटिंघमशायर, ट्रेंट ब्रिज 2003

मुकाबले का हाल (IND vs AUS)

लखनऊ में खेले गए मुकाबले में ध्रुव जुरेल की कप्तानी वाली इंडिया-ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 420 रन बोर्ड पर लगाए। फिर जवाब में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 194 रन पर ढेर हो गई।

फिर भारत के गेंदबाजों ने कमाल करते हुए ऑस्ट्रेलिया-ए को दूसरी पारी में 185 रनों पर समेट दिया। यहां से टीम इंडिया को जीत के लिए 412 रनों का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।

Read more: शोएब अख्तर 60 साल से पहले ही सठिया गए, मोहम्मद नवाज को इस भारतीय खिलाड़ी से बताया बेहतर!

फाइनल से पहले बुमराह-कैफ आमने-सामने! वर्कलोड पर तेज गेंदबाज के तीखे जवाब पर दिग्गज बल्लेबाज ने किया रिप्लाई; जानें पूरा मामला

Follow Us Google News