एशिया कप 2025 में नहीं हुआ चयन, टीम इंडिया के इन 15 खिलाड़ियों में है वर्ल्ड कप जीतने का दम

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी गई। लेकिन, हम आपको ऐसी 15 सदस्यीय भारतीय टीम के बारे में बताएंगे, जिसे टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना गया लेकिन वो सभी वर्ल्ड कप जीतने का दम रखते हैं।

iconPublished: 19 Aug 2025, 09:27 PM
iconUpdated: 19 Aug 2025, 09:46 PM

Asia Cup 2025 Not Selected 15 Member Indian Team: एशिया कप 2025 की शुरुआत 09 सितंबर से होगी। 19 अगस्त, मंगलवार को टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान हो गया है। आपने भी टीम देख ली होगी। लेकिन, यहां हम आपको ऐसे 15 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें एशिया कप के लिए नहीं चुना गया लेकिन वो वर्ल्ड कप जीतने की काबीलियत रखते हैं।

दुबई और अबू धाबी में खेले जाने वाले एशिया कप की टीम से श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज जैसे स्टार खिलाड़ियों को बाहर रखा गया। हमने इन्हीं खिलाड़ियों से ऐसी 15 सदस्यीय भारतीय टीम तैयार की है, जो वर्ल्ड कप में किसी भी हरा सकती है।

Asia Cup 2025 में नहीं चुने जाने वाले 15 भारतीय खिलाड़ियों की टीम

बल्लेबाजों से शुरुआत करते हुए ओपनर के रूप में यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन शामिल होंगे। टीम में केएल राहुल एक और देवदत्त पाडिक्कल भी ओपनिंग का विकल्प होंगे।

Asia Cup 2025

इसके अलावा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों में सबसे पहला नाम श्रेयस अय्यर का आएगा, जो इस टीम की कप्तानी भी कर सकते हैं। इसके बाद ईशान किशन और शाहबाज अहमद जैसे खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर के लिए लगभग परफेक्ट नजर आते हैं।

लोअर मिडिल ऑर्डर

टीम के लोअर मिडिल ऑर्डर में वाशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी जैसे खिलाड़ी मैच फिनिश करने का काम कर सकते हैं। लोअर मिडिल ऑर्डर में शार्दुल ठाकुर भी बल्ले से योगदान देने की काबीलियत रखते हैं।

स्पिन डिपार्टमेंट

टीम के स्पिन डिपार्टमेंट में रवि बिश्नोई मुख्य स्पिनर हो सकते हैं, जो आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर वन भी रह चुके हैं। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद भी स्पिन डिपार्टमेंट में उनका हाथ बटा देंगे।

पेस बॉलिंग डिपार्टमेंट

टीम के पेस बॉलिंग डिपार्टमेंट में मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज गेंदबाज शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा स्टार पेसर मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

एशिया कप में नहीं चुने जाने वाली भारत की मजबूत 15 सदस्यीय टीम

यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, देवदत्त पाडिक्कल।

Read more: श्रेयस अय्यर का क्या है कसूर? पहले टेस्ट और अब एशिया कप में अनदेखी, भड़के पूर्व कोच ने सुना दी खरी-खोटी

सूर्या के घड़ी में छिपा है पूरा अयोध्या... टीम इंडिया को Asia Cup जीतने से अब कोई नहीं रोक सकता! हर 'पल' साथ हैं राम और हनुमान, जानें पूरा माजरा

Follow Us Google News