INDA vs UAEA: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के पहले मुकाबले में भारतीय-ए टीम ने यूएई-ए को 148 रनों से करारी शिकस्त दी।
INDA vs UAEA: टीम इंडिया के युवा शेरों ने यूएई को 148 रनों से रौंदा, पहला मैच एकतरफा जीता
Table of Contents
INDA vs UAEA Match Highlights: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारतीय-ए टीम ने अपने अभियान की शुरुआत बिल्कुल तूफानी अंदाज में की। पहला ही मुकाबला यूएई-ए के खिलाफ कुछ ऐसा रहा जिसमें भारत के युवा खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों विभागों में दबदबा दिखाते हुए 148 रनों की विशाल जीत दर्ज कर ली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ए ने 297 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया। जवाब में यूएई की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी तरह बिखर गई और 20 ओवर के भीतर ही सिर्फ 149 रन बनाकर ढेर हो गई।
INDA vs UAEA: वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, जितेश शर्मा की विस्फोटक पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला कप्तान जितेश शर्मा का मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ। शुरुआत से ही भारतीय बल्लेबाजों ने आक्रामक रुख अपनाया और यूएई के गेंदबाजों पर चौतरफा हमला किया। ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने टी20 क्रिकेट में शायद ही कभी देखी गई ऐसी तूफानी पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 42 गेंदों में 144 रन ठोक डाले, जिसमें 11 चौके और 15 छक्के शामिल थे। उनकी हर शॉट में ताकत, टाइमिंग और क्लास साफ नजर आई।
कप्तान जितेश शर्मा भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने 32 गेंदों में 83 रन बनाकर भारत को फ्लायर स्टार्ट दिलाया। नमन धीर ने 34 और नेहाल वढेरा ने 14 रन जोड़ते हुए टीम को 297 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
यूएई की ओर से मुहम्मद फराजुद्दीन, आर्यन खान और मुहम्मद इरफान को एक-एक विकेट मिला, लेकिन वे भारतीय तूफान को रोक नहीं पाए।
INDA vs UAEA: गुरजपनीत की घातक गेंदबाजी, यूएई बैटिंग लाइन-अप ध्वस्त
यूएई की शुरुआत बेहद खराब रही। बड़े लक्ष्य के दबाव में उनके टॉप ऑर्डर ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए। केवल शोएब खान ही संघर्ष करते दिखे, जिन्होंने 63 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मुहम्मद इरफान ने 26 और सैयद हैदर ने 20 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ के खिलाफ टिक ही नहीं पाए।

भारत की ओर से गुरजपनीत ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। हर्ष दुबे ने 2 विकेट लिए जबकि रमनदीप सिंह और यश ठाकुर को 1-1 सफलता मिली। गेंदबाजों ने इतनी शानदार अनुशासन दिखाया कि यूएई की पूरी टीम निर्धारित ओवर में 149 रन बनाकर आउट हो गई।
INDA vs UAEA: टूर्नामेंट में भारत की मजबूत दावेदारी का ऐलान
पहले ही मैच (INDA vs UAEA) में 148 रनों की जीत ने भारत-ए की खेमे में आत्मविश्वास भर दिया है। टीम की बल्लेबाजी गहराई, गेंदबाजों की धार और खिलाड़ियों का एप्रोच देखकर साफ है कि यह टीम टूर्नामेंट में बड़े दावेदार के रूप में उतर चुकी है। भारत का अगला मुकाबला अब और भी रोचक होने वाला है और सभी की निगाहें इस युवा टीम के अगले प्रदर्शन पर टिकी रहेंगी।