INDA vs OMAN: ओमान को 6 विकेट से हराकर एशिया कप राइजिंग स्टार्स में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
INDA vs OMAN: ओमान को 6 विकेट से मात देकर इंडिया ए ने एशिया कप राइजिंग स्टार के सेमीफाइनल में बनाई अपनी जगह
Table of Contents
INDA vs OMAN, Asia Cup Rising Stars: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में इंडिया A ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ग्रुप-बी के निर्णायक मुकाबले में जितेश शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ओमान को 6 विकेट से मात दी और अपने अभियान को मजबूती से आगे बढ़ाया। यह जीत टीम इंडिया के लिए जरूरी थी और खिलाड़ियों ने दबाव में भी शानदार संयम दिखाया।
136 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 13 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के हीरो रहे हर्ष दुबे, जिन्होंने टी20 करियर का पहला अर्धशतक जमाते हुए टीम को बड़ी जीत तक पहुंचाया। इससे पहले ओमान की ओर से वसीम अली ने नाबाद 54 रन की पारी खेली और टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया।
INDA vs OMAN: दुबे-वढ़ेरा की साझेदारी ने दिलाई एकतरफा जीत
भारत की शुरुआत एक बार फिर कमजोर रही। ओपनर्स प्रियांश आर्य और वैभव सूर्यवंशी तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे। प्रियांश ने 10 और सूर्यवंशी ने 12 रन बनाए। लेकिन नमन धीर ने रनगति संभाली और 19 गेंद में 30 रन की धाकड़ पारी खेलकर ओमान पर दबाव बना दिया।

इसके बाद हर्ष दुबे और नेहाल वढ़ेरा की जोड़ी ने मैच को एकतरफा बना दिया। दोनों ने मिलकर 66 रन की साझेदारी की और ओमान के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी। दुबे ने 44 गेंद में 53 रन बनाए, जिसमें 7 चौके व 1 छक्का शामिल रहा, जबकि वढ़ेरा ने 23 रन की उपयोगी पारी खेली।
INDA vs OMAN: ओमान की कैसी रही बैटिंग
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान ने तेज शुरुआत की। कप्तान हम्माद मिर्जा ने 16 गेंद में 32 रन ठोक दिए, जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल थे। करन सोनावले (12) के साथ उन्होंने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़कर भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाया।
हालांकि शुरुआती तेज शुरुआत के बाद ओमान बीच के ओवरों में लड़खड़ा गई। विकेट गिरते रहे, लेकिन वसीम अली एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने 45 गेंद में नाबाद 54 रन जोड़े और ओमान को 135 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
INDA vs OMAN: सुयश शर्मा की फिरकी का कहर
भारत की गेंदबाजी आज बेहद नियंत्रित और आक्रामक रही। सुयश शर्मा ने अपनी किफायती फिरकी से ओमान की बल्लेबाजी को बांध रखा। उन्होंने अपने 4 ओवर में मात्र 12 रन देकर 2 अहम विकेट चटकाए।
तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह ने 37 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि विजयकुमार विशाक, हर्ष दुबे और नमन धीर को एक-एक सफलता मिली। कसी हुई गेंदबाजी ने ही भारत के लिए लक्ष्य का पीछा आसान बनाया और टीम ने सेमीफाइनल में जगह सुरक्षित कर ली।
Read More Here:
IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल