IND vs WI: रवींद्र जडेजा को क्यों मिली उपकप्तानी? अजित अगरकर ने बताई बड़ी वजह

भारत ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान किया है। शुभमन गिल को कप्तान और रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है।

iconPublished: 25 Sep 2025, 02:02 PM
iconUpdated: 25 Sep 2025, 02:32 PM

Ravindra Jadeja Vice Captain for IND vs WI: टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी दो टेस्ट मैचों की होम सीरीज के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वाड में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। शुबमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

स्क्वाड में प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी वापसी हुई है। बुमराह ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर केवल तीन टेस्ट मैच खेले थे, और अब अक्टूबर 2 से अहमदाबाद में शुरू होने वाली सीरीज के लिए उपलब्ध हैं। वहीं, नियमित उपकप्तान ऋषभ पंत इस सीरीज में चोट के कारण चयन के योग्य नहीं हैं। पंत ने इंग्लैंड दौरे के दौरान पैर में फ्रैक्चर झेला था और अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं।

IND vs WI: जडेजा को क्यों दी गई उपकप्तानी?

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और वर्तमान चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने पंत की अनुपस्थिति और जडेजा को उपकप्तान बनाने का कारण स्पष्ट किया। अगरकर ने कहा, "ऋषभ अभी टीम के उपकप्तान हैं और हमारी मुख्य खिलाड़ी हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश इस टेस्ट सीरीज के लिए फिट नहीं हैं।

Ben Stokes and Ravindra Jadeja finally shake hands, England vs India, 4th Test, Manchester, 5th day, July 27, 2025

उन्होंने आगे कहा “हम आशा करते हैं कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे।" जडेजा इस टीम के शीर्ष प्रदर्शनकर्ताओं में से एक हैं और उनके पास बहुत अनुभव है। इसलिए उन्होंने इस सीरीज में उपकप्तान की जिम्मेदारी संभाली।"

IND vs WI: पंत की अनुपस्थिति में अन्य बदलाव

पंत की अनुपस्थिति को कवर करने के लिए ध्रुव जुरेल और एन जगदीसन को स्क्वाड में शामिल किया गया है। इसके अलावा देवदत्त पाडिक्कल को करुण नायर की जगह टीम में जगह मिली है। ध्रुव जुरेल प्रमुख कीपर के तौर पर खेलते हुए नजर आ सकते है।

Read more: Asia Cup 2025: श्रीलंका ने 12 और पाकिस्तान ने लगाए 7 छक्के, अभिषेक ने अकेले 12 सिक्सेस के साथ बनाया महारिकॉर्ड

Abhishek Sharma: बांग्लादेश के खिलाफ भी शतक से चूके अभिषेक शर्मा, इस बार सूर्या की गलती से हुए आउट! देखें VIDEO




Follow Us Google News