IND vs WI Test: भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट ने किया 15 सदस्यीय स्क्वॉड का एलान, किस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

IND vs WI Test: भारत दौरे पर आने वाली वेस्टइंडीज टीम 2 अक्टूबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। जिसमें वेस्टइंडीज की कमान रोस्टन चेज संभालते नजर आएंगे।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 16 Sep 2025, 10:47 PM
iconUpdated: 16 Sep 2025, 11:34 PM

IND vs WI Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अक्टूबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज के लिए कैरेबियाई क्रिकेट ने 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है।

भारत दौरे पर आने वाली वेस्टइंडीज टीम 2 अक्टूबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs WI Test) खेलेगी। जिसमें वेस्टइंडीज की कमान रोस्टन चेज संभालते नजर आएंगे।

IND vs WI Test: विंडीज स्क्वॉड का एलान

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने मंगलवार 16 सितंबर को 15 सदस्यों वाले वेस्टइंडीज के स्क्वॉड का एलान किया। उम्मीदों के मुताबिक विंडीज सेलेक्शन कमेटी ने पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट को ड्रॉप कर दिया है। पिछले 12 सालों में पहली बार ब्रैथवेट किसी टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी, जिसमें 2 मैच खेले जाएंगे। इसके साथ ही 2018 के बाद पहली बार भारतीय जमीन पर विंडीज टीम टेस्ट सीरीज खेलेगी। हालांकि उस सीरीज का हिस्सा रहे ओपनर क्रेग ब्रैथवेट इस बार टीम के साथ नहीं होंगे। लंबे समय तक वेस्टइंडीज के कप्तान रहे ब्रैथवेट ने जनवरी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद इस्तीफा दे दिया था। फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में उन्हें तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया गया था।

IND vs WI Test
IND vs WI Test

IND vs WI Test: भारतीय दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टीम

रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वारिकन (उप-कप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानजे, जॉन कैंपबेल, टेगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जेडन सील्स।

Read More: Asia Cup 2025: 'दोगलापन' कोई पाकिस्तान से सीखे, प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसल पर प्रैक्टिस के लिए पहुंची टीम; SPORTS YAARI की देखें VIDEO

Asia Cup 2025: जय शाह के 'खौफ' से थर्राया पाकिस्तान? एक गलती और PCB तहस-नहस; जानें पूरा माजरा

PAK vs UAE Live Streaming: सुपर-4 से पहले ही कटेगा पाकिस्तान का पत्ता? जानें कब और कहां देख सकेंगे मैच

Follow Us Google News