भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच अहमदाबाद में होने वाले पहले टेस्ट से पहले कप्तान शुभमन गिल ने जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर बड़ा बयान दिया है।
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं? शुभमन गिल ने दिया जवाब; आप भी जान लीजिए

IND vs WI, Shubman Gill on Jasprit Bumrah: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ का आगाज़ नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद से होने जा रहा है। यह शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया का घरेलू मैदान पर पहला टेस्ट असाइनमेंट है और मेज़बान टीम इस सीरीज़ में अनुभवहीन वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दबदबा बनाने उतरेगी।
मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान शुभमन गिल ने टीम इंडिया की तैयारियों पर बात की और जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया। गिल ने साफ किया कि बुमराह को लेकर कोई पहले से तय योजना नहीं है, बल्कि हर मैच की परिस्थितियों के हिसाब से फैसला लिया जाएगा।
IND vs WI: बुमराह के वर्कलोड पर गिल का बयान
जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को लेकर बात करते हुए शुभमन गिल ने कहा, "जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड मैनेजमेंट पहले से तय नहीं है। यह मैच-टू-मैच तय होगा कि टेस्ट कितने दिन चलता है, हमारे तेज़ गेंदबाज़ कितनी गेंदबाज़ी करते हैं और उनकी फिटनेस कैसी रहती है।"इसका मतलब है कि टीम इंडिया बुमराह को पहले टेस्ट में उतारने के मूड में है, लेकिन दूसरे टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता खेल की स्थिति और पिच परफॉर्मेंस के आधार पर तय होगी।
IND vs WI: अहमदाबाद पिच पर दिख सकती है सीमर-फ्रेंडली मदद
जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद की पिच पर इस बार हरी घास मौजूद है, जिससे तेज़ गेंदबाज़ों को अतिरिक्त मदद मिल सकती है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह भारत के लिए अहम हथियार साबित हो सकते हैं। गौरतलब है कि पिछली टेस्ट सीरीज़ में वर्कलोड के चलते बुमराह केवल तीन टेस्ट खेल पाए थे और टीम मैनेजमेंट को इसके लिए आलोचना भी झेलनी पड़ी थी।
IND vs WI: शुभमन गिल की कप्तानी में नया सफर
भारत ने पिछली घरेलू टेस्ट सीरीज़ न्यूज़ीलैंड के खिलाफ गंवाई थी, लेकिन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने हाल में इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था। युवा कप्तान और बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाज़ की मौजूदगी इस बार भारत को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ में बढ़त दिलाने में अहम साबित हो सकती है।
Read more: गेंदबाज या बल्लेबाज... अहमदाबाद में किसका होगा बोलबाला? जानें IND vs WI पहले टेस्ट की पिच का मिजाज