IND vs WI: John Campbell ने वेस्टइंडीज के 23 साल का सूखा किया खत्म, बड़े-बड़े दिग्गज नहीं कर सके ये कारनामा

John Campbell Century: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन वेस्टइंडीज के ओपनिंग बैट्समैन जॉन कैंपबेल ने शानदार शतकीय पारी खेली।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 13 Oct 2025, 11:03 AM
iconUpdated: 13 Oct 2025, 11:20 AM

IND vs WI Test: वेस्टइंडीज और टीम इंडिया के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली में खेला जा रहा है। जहां चौथे दिन वेस्टइंडीज के ओपनिंग बैट्समैन जॉन कैंपबेल (John Campbell) ने अपनी टीम के लिए शानदार कमबैक करते हुए भारतीय टीम के छक्के छुड़ा दिए।

जॉन कैंपबेल (John Campbell) ने छक्के के साथ अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। वेस्टइंडीज ओपनर का ये पहला टेस्ट शतक रहा। जिसके लिए उन्हें 50 टेस्ट पारी का इंतजार करना पड़ा। इस बीच कैंपबेल ने एक ऐसा कारनामा किया जो वेस्टइंडीज के बड़े-बड़े सूरमा पिछले 23 साल से नहीं कर पा रहे थे।

John Campbell का पहला टेस्ट शतक

टेस्ट क्रिकेट में कैंपबेल का यह पहला शतक है। कैंपबेल ने 175 गेंद में अपना शतक पूरा किया। इस शतकीय पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के भी लगाए। कैंपबेल के इस शतक की मदद से वेस्टइंडीज की टीम फॉलोऑन करते हुए भारत की लीड अब 50 रन से कम कर दिया।

John Campbell ने खत्म किया 23 साल का इंतजार

कैंपबेल ने करियर का पहला शतक जड़कर वेस्टइंडीज के 23 साल का इंतजार को खत्म किया। भारत में 2002 में पहली बार वेस्टइंडीज के किसी बल्लेबाज ने शतक जड़ा। 2002 में वावेल हिंड्स ने ईडन गार्डन में शतक जड़ा था। 2019 में डेब्यू कर चुके कैंपबेल ने इस टेस्ट मैच से पहले 24 मैच की 48 पारियों में 24.19 के औसत से 1016 रन बनाए थे। उन्होंने केवल 3 अर्धशतक जड़े थे। 68 उनका सर्वोच्च स्कोर था। कैंपबेल की 2025 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान 3 साल बाद वेस्टइंडीज की टीम में वापसी हुई थी।

जॉन कैंपबेल ने छक्का लगाकर शतक पूरा किया

सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। भारत दौरे पर पहली तीन पारियों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन चौथी पारी में उन्होंने मेजबानों का डटकर सामना किया। वेस्टइंडीज के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक केवल पांच ही बल्लेबाज ऐसे हुए हैं, जिन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक छक्का लगाकर पूरा किया है। इसमें कॉलिन्स किंग, रॉबर्ट सैमुअल्स, रिडले जैकब्स, शेन डॉरिच के बाद अब जॉन कैंपबेल का भी नाम जुड़ गया है।

Read More: Vaibhav Suryavanshi: 'बिहार के लाल' वैभव सूर्यवंशी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, रणजी ट्रॉफी में संभालेंगे Bihar टीम की कमान

‘मेरी नहीं, शुभमन गिल की टीम है…’ कोच गौतम गंभीर का चढ़ा पारा! किस बात पर कही ये बात? जानें पूरा माजरा

ट्रॉफी का अपमान रोहित शर्मा को बर्दाश्त नहीं; श्रेयस अय्यर से हुई भूल, हिटमैन ने किया कुछ ऐसा, दिल जीत रहा VIDEO