IND vs WI Day 1: अहमदाबाद टेस्ट में पहले दिन बुमराह-सिराज की घातक गेंदबाजी और केएल राहुल के अर्धशतक से भारत का रहा दबदबा।
IND vs WI Day 1 Highlights: बुमराह-सिराज की घातक गेंदबाजी और राहुल का अर्धशतक, पहले दिन भारत का जलवा

IND vs WI, Day 1 Highlights: एशिया कप 2025 के तुरंत बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज की शुरुआत कर दी है। दो मुकाबलों की इस सीरीज का पहला टेस्ट अहमदाबाद में खेला जा रहा है, जहां पहले दिन भारतीय टीम का दबदबा पूरी तरह देखने को मिला।
पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कैरेबियाई बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने का मौका नहीं दिया। दिन के अंत तक भारतीय बल्लेबाजों ने लगभग स्कोर की बराबरी कर ली। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज गेंद से तोड़े नजर आए, वहीं केएल राहुल ने बल्ले से अर्धशतक जमाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
IND vs WI: वेस्टइंडीज की जल्दी सिमटी पारी
अहमदाबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही दबाव बना दिया। शुरुआती ओवरों में मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके।
IND vs WI: मजबूत स्थिति में पहुंची भारतीय टीम
वेस्टइंडीज के 161 रनों के जवाब में भारत ने सधी हुई शुरुआत की। पहले विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने 68 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत आधार दिया। हालांकि साईं सुदर्शन जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए।
दिन की समाप्ति तक केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल क्रीज पर डटे रहे। राहुल ने इस दौरान घर पर अपने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक पूरा किया और 53 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं गिल 18 रन पर खेल रहे हैं। भारतीय टीम अब सिर्फ 41 रनों से पीछे है और दूसरे दिन इस लीड को काटते हुए एक बड़ा स्कोर खड़ा करने का प्रयास करेंगे।