IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड हुआ ऐलान, रवींद्र जडेजा बने उपकप्तान; ये खिलाड़ी हुआ ड्रॉप

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अक्टूबर में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। रविंद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है

iconPublished: 25 Sep 2025, 01:21 PM
iconUpdated: 25 Sep 2025, 01:41 PM

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अक्टूबर के पहले हफ्ते में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। बीसीसीआई ने भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में रविंद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है, जबकि एन जगदीशन को विकल्प विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा, देवदत्त पडिक्कल को भी टीम में मौका मिला है।

हालांकि, श्रेयस अय्यर को अपनी पीठ की समस्या के कारण टीम में जगह नहीं मिली है। अय्यर ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर अपनी फिटनेस की स्थिति बताई थी। इस बारे में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और कमेंटेटर अजीत अगरकर ने कहा, “श्रेयस एक सीनियर खिलाड़ी हैं और भारत ए के कप्तान भी रह चुके हैं। हम कई खिलाड़ियों में लीडर के गुण तलाश रहे हैं। दुर्भाग्य से, वह अपनी फिटनेस के कारण उपलब्ध नहीं होंगे। हमारी उम्मीद है कि वह जल्द ही खेलें और अच्छा प्रदर्शन करें।”

IND vs WI: जडेजा बने उपकप्तान

विकेटकीपर रिषभ पंत के चोटिल होने के कारण रविंद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है। इस बात को लेकर पहले अटकलें थीं कि जडेजा इस सीरीज में खेलेंगे या नहीं, लेकिन अब वह टीम के अनुभव के साथ रणनीतिक भूमिका निभाएंगे।

Shubman Gill speaks to his team in a huddle on the final day, England vs India, 2nd Test, 5th day, Birmingham, July 6, 2025

IND vs WI: टीम से बाहर हुए करुण नायर और शार्दुल ठाकुर

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रभावित न कर पाने वाले करुण नायर को टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं, अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम से ड्रॉप किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ नायर ने केवल एक ही अर्धशतक बनाया था, जो उनके ड्रॉप का मुख्य कारण माना जा रहा है।

IND vs WI: टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, एन जगदीशन, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव

Read more: Asia Cup 2025: श्रीलंका ने 12 और पाकिस्तान ने लगाए 7 छक्के, अभिषेक ने अकेले 12 सिक्सेस के साथ बनाया महारिकॉर्ड

Abhishek Sharma: बांग्लादेश के खिलाफ भी शतक से चूके अभिषेक शर्मा, इस बार सूर्या की गलती से हुए आउट! देखें VIDEO

Follow Us Google News