IND vs WI: भारत बनाम वेस्ट इंडीज टेस्ट सीरीज से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज हुआ सीरीज से बाहर

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है जहां टीम के प्रमुख गेंदबाज इस सीरीज से चोट की वजह से बाहर हो गए है।

iconPublished: 29 Sep 2025, 07:43 PM
iconUpdated: 29 Sep 2025, 07:44 PM

IND vs WI Test Series: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से ठीक पहले मेहमान टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी साझा की।

जोसेफ को कमर में चोट की परेशानी सामने आई है। स्कैन के बाद पता चला कि उनकी पहले से ठीक हो चुकी लोअर-बैक इंजरी में फिर से दिक्कत पैदा हो गई है। सीरीज (IND vs WI) की शुरुआत 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होनी है और ऐसे वक्त में यह झटका विंडीज टीम के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है।

IND vs WI: जेडियाह ब्लेड्स को मिली टीम में जगह

अल्जारी जोसेफ के रिप्लेसमेंट के तौर पर बोर्ड ने जेडियाह ब्लेड्स को टीम में शामिल किया है। ब्लेड्स इस समय नेपाल के खिलाफ वेस्ट इंडीज की वनडे और टी20 सीरीज का हिस्सा हैं और वहां से कमिटमेंट पूरे करने के बाद भारत में टीम से जुड़ेंगे। वहीं, वेस्ट इंडीज बोर्ड ने इस मौके पर पूर्व कप्तान जेसन होल्डर से भी संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने मेडिकल कारणों का हवाला देते हुए इस सीरीज में खेलने से इनकार कर दिया।

Alzarri Joseph wearing a maroon cap and a white cricket jersey with maroon accents and a palm tree emblem. The jersey has a V-neck design and a logo on the chest.

IND vs WI: शमार जोसेफ भी पहले हो चुके हैं बाहर

यह वेस्ट इंडीज की तेज गेंदबाजी लाइन-अप को लगा दूसरा बड़ा झटका है। इससे पहले शमार जोसेफ भी चोट की वजह से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। हालांकि बोर्ड ने उनकी चोट का खुलासा नहीं किया, लेकिन यह साफ कर दिया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले यह पेसर भारत के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरेंगे।

ये भी पढ़ें- अक्खी दुनिया एक तरफ, मेरा INDIA एक तरफ... पाकिस्तान को फाइनल में रौंदने के बाद वरुण चक्रवर्ती ने कप के साथ शेयर की फोटो

VIDEO: भारत की जीत पर इरफान पठान ने लगाए ऐसे लटके-झटके, पाकिस्तानियों को लग रही होगी मिर्ची!