IND vs WI: दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन भारत और वेस्टइंडीज के बीच रोमांचक खेल के बीच स्टैंड में हुई लड़की-लड़के की मजेदार भिड़ंत वायरल हो गई।
पहले जड़े 2 थप्पड़ और फिर पकड़ी गर्दन... दिल्ली में भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट के बीच लड़के-लड़की हुई भयंकर लड़ाई; VIDEO वायरल

IND vs WI 2nd Test: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट का चौथा दिन रोमांचक रहा। भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि गेंदबाजों ने भी पूरी ताकत झोंकी। जॉन कैंपबेल और शाय होप ने शतक बनाया, वहीं जसप्रीत बुमराह ने पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट कर पारी में 3 विकेट झटके।
इसके अलावा, 10वें विकेट के लिए जस्टिन ग्रीव्स और जेडन सील्स ने 79 रनों की साझेदारी कर मैच में रोमांच बढ़ाया। लेकिन चौथा दिन केवल खेल के लिए ही यादगार नहीं रहा, बल्कि स्टैंड में हुई एक वायरल घटना ने भी फैंस का ध्यान खींचा
IND vs WI: स्टैंड में वायरल हुआ लड़के-लड़की का वीडियो
मैच के दौरान कैमरा स्टैंड की ओर घूमा और वहां एक लड़की ने मजाकिया अंदाज में लड़के को पहले दो थप्पड़ जड़े और फिर उसकी गर्दन पकड़ ली। इस घटना की तस्वीरें और वीडियो मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। फैंस ने इसे जमकर शेयर किया और मजेदार कमेंट्स किए। यह वायरल वीडियो चौथे दिन की सबसे चर्चित घटना बन गई।
Bruhhh ......😄😂
— chakr (@chkrdhr_) October 13, 2025
What he might have said ? #INDvsWI pic.twitter.com/73rIxdPAbw
IND vs WI: वेस्टइंडीज की दूसरी पारी और भारत का दबदबा
भारत ने पहली पारी में 518 रन बनाकर पारी घोषित की थी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी केवल 248 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में कैरेबियाई टीम ने 390 रन बनाए, जिसमें जॉन कैंपबेल और शाय होप ने शतक लगाया। इसी वजह से वे भारत को लक्ष्य दे पाएं।
IND vs WI: भारत क्लीन स्वीप के करीब
चौथे दिन खत्म होने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं। टीम को अब केवल 58 और रन बनाने हैं, और ऐसा होते ही भारत वेस्टइंडीज को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर देगा। इस मैच में भारतीय टीम ने अपने गेंदबाजों और बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन से विपक्षी टीम पर दबदबा बनाए रखा, और स्टैंड में हुई वायरल घटना ने चौथे दिन को और भी यादगार बना दिया।