IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से शुरू हो गया है। ये टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
टीम इंडिया ने दिल्ली में जीता टॉस, वेस्टइंडीज पहले करेगी गेंदबाजी; देखें IND vs WI दूसरे टेस्ट की Playing XI
IND vs WI 2nd Test Toss and Playing-11: वेस्टइंडीज का भारत दौरा सफल होगा या नहीं, ये तो अब पता ही चल जाएगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 10 अक्टूबर से खेला जा रहा है। ये टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत फिलहाल 1-0 से आगे है। भारत ने अहमदाबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रनों से हराया था।
वेस्टइंडीज टीम में दो बदलाव
वेस्ट इंडीज के कप्तान रोस्टन चेस ने टॉस जीतने के बाद कहा, "हम पहले भी बल्लेबाजी कर रहे थे। पिच सूखी लग रही है, तो ज्यादा चिंता नहीं है। हमने टीम में बैठकर बातें की और बल्लेबाजों के तौर पर सोचा कि आज पूरे दिन बल्लेबाजी करनी है, लगभग 90 ओवर खेलना है।"
Our XI for the final game of the series against the hosts.
— Windies Cricket (@windiescricket) October 10, 2025
🔄 Tevin Imlach and Anderson Phillip in for Brandon King and Johann Layne. #INDvWI | #MenInMaroon pic.twitter.com/nQ2HZlFVuQ
रोस्टन चेस ने टीम में दो बदलाव हैं, "किंग और जोहान लेन बाहर, उनके जगह टेविम इम्लाच और एंडरसन फिलिप टीम में शामिल हुए हैं। एंडरसन फिलिप को नई गेंद के साथ खेलना है, क्योंकि वह नई गेंद के अच्छे गेंदबाज हैं। हम जल्दी विकेट लेना चाहते हैं। इम्लाच भी स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं और गयाना से हैं, इसलिए उन्हें इस तरह की धीमी और घूमने वाली पिचों की आदत है। इसलिए हमें लगता है कि दोनों इस विकेट के लिए बढ़िया फिट हैं।"
शुभमन गिल ने जीता पहला टॉस
शुभमन गिल ने कप्तान के तौर पर अपना पहला टॉस जीता है। ये उनकी कप्तानी में उनका सातवां टेस्ट मैच था। इससे पहले, भारत ने इंग्लैंड दौरे पर एक भी टॉस नहीं जीता था। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में भी भारत टॉस हार गया था। देखा जाए तो शुभमन गिल ने 6 टेस्ट मैच के बाद पहला टॉस जीता।
दूसरे टेस्ट के लिए IND vs WI की प्लेइंग इलेवन
- भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
- वेस्टइंडीज: टेगनारिन चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाज, शाई होप, केवोन इमलाच (विकेट कीपर), रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, खारी पियरे, जोमेल वार्रिकन, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स।
Read More Here:
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल