IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रही दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने टटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टॉस के दौरान मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिससे टीम इंडिया के हेड कोच और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी हंसी नही रोक पाए।
IND vs WI 2nd Test: दिल्ली टेस्ट में टॉस के वक्त हुआ कुछ ऐसा, कोच गंभीर और बुमराह नहीं रोक पाए हंसी; क्या है पूरा मामला?

Table of Contents
IND vs WI 2nd Test: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मुकाबला दिल्ली में खेला जा रहा है। जहां कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।
जैसे ही शुभमन गिल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी हंसी नहीं रोक पाए। मैदान पर हर खिलाड़ी टॉस के बाद शुभमन गिल को बधाई देता नजर आया।
IND vs WI 2nd Test: क्या है पूरा मामला?
दरअसल हुआ कुछ ऐसा, शुभमन गिल ने जब से टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी संभाली है तब से उन्होंने एक भी टॉस नहीं जीता है। इंग्लैंड दौरे से लेकर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच तक गिल ने लगातार 6 टेस्ट मैचों में टॉस हारे। दिल्ली टेस्ट मैच में आखिरकारगिल के हाथों में सफलता लगी और उन्होंने टॉस जीता। गिल ने जैसे ही वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्टच में टॉस जीता मैदान पर मौजूद हेड कोच गौतम गंभीर और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हंसने लगे।
Shubman Gill finally wins the toss. 😄 pic.twitter.com/6BM3dtzdLv
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 10, 2025
SHUBMAN GILL AT TOSS IN TESTS:
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 10, 2025
- Lost, Lost, Lost, Lost, Lost, Lost, Won*
Indian team is unchanged for the 2nd Test. pic.twitter.com/fgaHx88mpH
IND vs WI: गंभीर-बुमराह ने लिए गिल के मजे
शुभमन गिल के टॉस जीतने के बाद टीम के साथी खिलाड़ी जैसे बुमराह, जडेजा ने उनके मजे लेने शुरू कर दिए। इस दौरान हेड कोच गौतम गंभीर भी गिल के मजे लेने में पीछे नहीं हटे। सोशल मीडिया पर बुमराह, गंभीर, जडेजा और गिल के फोटोज और वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं।
Everyone congratulating Shubman Gill for winning the toss. 😂🔥 pic.twitter.com/djdfwWe2jE
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 10, 2025
After losing 6 tosses in a row, captain @ShubmanGill finally breaks the curse of the coin 😁#TeamIndia choose to bat first in the 2nd Test. ⚔️
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 10, 2025
Catch the LIVE action 👉 https://t.co/8pkqpa9s4Z
#INDvWI 👉 2nd Test, Day 1 | Live Now on Star Sports & JioHotstar pic.twitter.com/CwHRBHZyI7
Today Shubman Gill wins his first-ever toss in 7 Test matches and the team's reaction says it all 😄#INDvWI pic.twitter.com/oTh9gOAOuF
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) October 10, 2025
बात करें दूसरे टेस्ट मैच (IND vs WI) की तो शुभमन गिल ने टॉस जीतकर टीम की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया। यानी अहमदाबाद में भारत जिस कॉम्बिनेशन के साथ उतरा था दिल्ली टेस्ट में भी वही टीम देखने को मिलेगी। भारत इस टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। शुभमन गिल एंड कंपनी की कोशिश होगी कि वो इस सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप करे।
IND vs WI 2nd Test के लिए दोनों टीमों की Playing XI
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज: टेगनारिन चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाज, शाई होप, केवोन इमलाच (विकेट कीपर), रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, खारी पियरे, जोमेल वार्रिकन, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स।