IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हराया, गिल एंड कंपनी ने सीरीज को किया 2-0 से किया क्लीन स्वीप

IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से जीत हसिल की। गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने भारत में पहली टेस्ट सीरीज अपने नाम की।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 14 Oct 2025, 10:33 AM
iconUpdated: 14 Oct 2025, 10:56 AM

IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच आज 5वें दिन खत्म हो गया। दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराने के साथ सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप किया।

दिल्ली टेस्ट के 5 दिन उतार-चढ़ाव से भरे रहे। वेस्टइंडीज की टीम ने इस मुकाबले में टीम इंडिया को तगड़ी फाइट दी। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने पिछले 10 टेस्ट मैच में लगातार जीत हासिल की है।

IND vs WI 2nd Test: क्या रहा दिल्ली टेस्ट का हाल?

दिल्ली टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने 518 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 175 रन, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 129 रन टीम के खाते में जोड़े। वेस्टइंडीज की ओर से जोमेल वारिकन ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए।

इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में महज 248 रन पर सिमट गई। इस पारी में एलिक एथनाज ने 41 रन बनाए, जबकि शाई होप ने 36 रन की पारी खेली। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किए। रविंद्र जडेजा को 3 विकेट हाथ लगे।

IND vs WI 2nd Test: जॉन कैंपबेल का शतक

भारत के पास पहली पारी के आधार पर 270 रन की बढ़त थी। वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 390 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत के लिए 121 रन का टारगेट दिया। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी एक बार फिर शुरुआत में लड़खड़ा गई थी, लेकिन सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल ने शाई होप के साथ तीसरे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला।

John Campbell Century
John Campbell Century

IND vs WI: शाई होप ने 8 साल बाद जड़ा शतक

कैंपबेल 115 रन बनाकर आउट हुए, जबकि शाई होप ने 103 रन की पारी खेली। इनके अलावा, जस्टिन ग्रीव्स ने 50 रन बनाए। कप्तान रोस्टन चेज ने टीम के खाते में 40 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से इस पारी में कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह के हाथ 3-3 विकेट लगे, जबकि मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट निकाले। रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 सफलताएं हासिल कीं।

टीम इंडिया को मिला 121 रनों का टारगेट

121 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने चौथे दिन की समाप्ति तक 1 विकेट खोकर 63 रन बना लिए थे। भारत को चौथे दिन के आखिरी सेशन में यशस्वी जायसवाल (8) के रूप में एक बड़ा झटका लगा। हालांकि इसके बाद टीम इंडिया बिना किसी नुकसान के चौथा दिन खत्म होने तक 63 रन पर एक विकेट के साथ खत्म किया था।

Two Indian cricketers in white uniforms and blue helmets, identified as Sai Sudharsan and KL Rahul, stand on a cricket field shaking hands with gloves on, stumps visible behind them, scoreboard graphic at bottom showing Day 4 Stumps with Sudharsan 51 not out off 85 balls, Rahul 24 not out off 45 balls, total 90 for 1 wicket after 28.3 overs, India needs 58 runs to win, BCCI logo present.

इसके बाद 5वें दिन पहले ही सेशन में केएल राहुल की नाबाद 58 रन की पारी के दम पर टीम इंडिया इस टारगेट को चेज कर गई। पांचवें दिन भारतीय टीम को साई सुदर्शन (39) और शुभमन गिल (13) के विकेट जरूर गंवाने पड़े, लेकिन ये वेस्टइंडीज को मैच में वापस लाने के लिए काफी नहीं थे।

केएल राहुल ने खेली अर्द्धशतकीय पारी

केएल राहुल एक छोर पकड़कर खेलते रहे और टीम को एक और आसान जीत उन्होंने दिला दी। यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि आज टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का जन्मदिन है और भारतीय टीम कोच को उनके इस खास दिन पर जीत से बड़ा गिफ्ट शायद कुछ नहीं दे सकती थी।

Read More: ‘इस पिच पर 200 विकेट…’ वेस्टइंडीज के खिलाफ 200 ओवर फील्डिंग करने के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने दिया बड़ा बयान

IND vs WI 2nd Test Day 4: दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का दिखा दमखम, स्टंप्स तक भारत का स्कोर- 63/1; जीत के लिए 58 रनों की जरूरत

SAW vs BANW: आंखों में आंसू और टूटे दिल के साथ रोती दिखी बांग्लादेशी खिलाड़ी, साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले को 3 विकेट से जीता