IND vs WI 2nd Test Live Streaming: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार से दिल्ली में खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि आप मुकाबले को कब, कहां और कैस 'फ्री' में लाइव देख सकते हैं।
IND vs WI 2nd Test Live Streaming: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब, कहां और कैसे 'फ्री' में देखें दूसरा टेस्ट?

IND vs WI 2nd Test Live Streaming: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार (10 अक्टूबर) से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने एक पारी और 140 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी।
अब गिल ब्रिगेड दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप करके अपने नाम करना चाहेगी। तो आइए जानते हैं कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट को आप कब, कहां और कैसे 'फी' में लाइव देख सकते हैं।
कब होगा मैच? (IND vs WI 2nd Test)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत 10 अक्टूबर, शुक्रवार से होगी। भारतीय समय के अनुसार मुकाबले के सभी पांचों दिन की शुरुआत सुबह 9:30 से होगी। वहीं पहले दिन टॉस 9 बजे होगा।

कहां होगा मैच? (IND vs WI 2nd Test)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
टीवी पर कहां देखें लाइव? (IND vs WI 2nd Test)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट को भारत में स्टार स्पोर्ट्स के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा।
कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग? (IND vs WI 2nd Test)
मुकाबले को भारत में जियो हॉटस्टार एप और वेबसाइट के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट हेड टू हेड (IND vs WI 2nd Test)
दोनों के बीच अब तक कुल 100 टेस्ट खेला जा चुके हैं। मुकाबलों में वेस्टइंडीज ने बढ़त बनाते हुए 30 में जीत दर्ज की है, जबकि टीम इंडिया को 23 टेस्ट में जीत मिली है। बाकी दोनों के बीच 47 टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ।

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड
शुभमन गिल( कप्तान), जशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, अक्षर पटेल, देवदत्त पडिक्कल और नारायण जगदीशन।
टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वॉड
रोस्टन चेस (कप्तान), जोमेल वार्रिकन (उप-कप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानेज, जॉन कैम्पबेल, टेगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, जोहान लेने, जेडिया ब्लेड्स, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे और जेडन सील्स।