IND vs WI 2nd Test: जॉन कैम्पबेल और शाई होप के शतकीय साझेदारी की बदौलत कैरेबियाई टीम भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करती दिख रही है।
IND vs WI 2nd Test: चौथे दिन टीम इंडिया के लिए सिर दर्द बन सकते है जॉन कैम्पबेल और शाई होप, गेंदबाजों को दिखाना होगा दम

John Campbell and Shai Hope Partnership: भारत दौरे पर आई वेस्टइंडीज की टीम दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज में पहली बार मजबूत स्थिति में दिखी। इससे पहले इस सीरीज में वेस्टइंडीज कोई भी सेशन नहीं जीत पाई थी, लेकिन जॉन कैम्पबेल और शाई होप की बदौलत वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में एक सेशन जीतने में कामयाब रही।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत द्वारा फॉलो-ऑन दिए जाने के बाद, जॉन कैम्पबेल और शाई होप ने वेस्टइंडीज को मैच में वापसी दिलाई। इससे भारतीय गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा शुरू हो गई है।
फॉलो-ऑन के बाद वेस्टइंडीज की वापसी: IND vs WI 2nd Test
पिछले टेस्ट मैच के मुकाबले इस बार वेस्टइंडीज की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वेस्टइंडीज 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जबकि भारत से वो 270 रन पीछे रही। इसके बाद टीम इंडिया ने फॉलो-ऑन लगाया। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 173 रन बना लिए हैं और अब भी 97 रन पीछे है।
कैम्पबेल और होप चौथे दिन टीम इंडिया के लिए सिर दर्द बनेंगे?
दूसरे टेस्ट की पहली पारी में तेजनारायण चंद्रपॉल और एलिक एथनाज ने दूसरे विकेट के लिए मजबूत साझेदारी की थी, लेकिन जैसे ही ये जोड़ी टूटी, वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ा गई। इसके बाद कोई भी साझेदारी 50 के पार नहीं पहुंच पाई।

हालांकि, दूसरी पारी में फॉलोऑन के बाद, वेस्टइंडीज ने तीसरे विकेट के लिए 208 गेंदों पर 138 रनों की साझेदारी चल रही है। जॉन कैम्पबेल और शाई होप के बीच बनी इस साझेदारी ने वेस्टइंडीज को एक सेशन में जीत दिला दी। अब दूसरे टेस्ट के चौथे दिन ये दोनों बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बनते दिख रहे हैं।
भारतीय गेंदबाजों को दिखाना होगा दम
कुलदीप यादव ने पहली पारी में 5 विकेट लेकर सुर्खियां बटोरीं, वहीं दूसरी पारी में भी अब तक उन्होंने 11 ओवर गेंदबाजी की। हालांकि, कुलदीप यादव को कोई विकेट नहीं मिला। रवींद्र जडेजा भी कोई विकेट नहीं ले पाए। वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिया।
Read More Here:
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल