IND vs WI 2nd Delhi Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार (10 अक्टूबर) से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर टीम इंडिया ने पिछले 38 सालों से कोई टेस्ट नहीं गंवाया है।
क्या वेस्टइंडीज दोहराएगी इतिहास? 38 साल से कोई नहीं जीत पाया दिल्ला का किला, आखिरी बार कैरिबियन टीम ने ही दी थी शिकस्त

IND vs WI 2nd Delhi Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs WI) खेली जा रही है। दूसरा मुकाबला शुक्रवार (10 अक्टूबर) से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि बीते 38 सालों से टेस्ट क्रिकेट में दिल्ली का मैदान टीम इंडिया के लिए किला रहा है।
भारतीय टीम ने दिल्ली में आखिरी टेस्ट 1987 में गंवाया था। गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली के मैदान पर टीम इंडिया को आखिरी हार वेस्टइंडीज के हाथों ही मिली थी। अब वेस्टइंडीज के सामने 38 साल बाद एक बार फिर इतिहास दोहराने का मौका होगा।
दिल्ली में टीम इंडिया की आखिरी हार (IND vs WI)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 1987-88 में एक टेस्ट सीरीज खेली गई थी। सीरीज का पहला मैच 1987 में 25 से 29 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ था। इस मैच में वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से जीत अपने खाते में डाली थी।

38 साल से नहीं गंवाया कोई मैच (IND vs WI)
वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली हार के बाद अब तक यानी 38 सालों में टीम इंडिया ने दिल्ली में 12 टेस्ट में जीत दर्ज की और 12 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मैदान पर 2025 के पहले टेस्ट में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है।
टेस्ट सीरीज जीतने पर टीम इंडिया की नजर (IND vs WI)
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 02 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने एक पारी और 140 रनों से जीत अपने खाते में डाली थी।

अब दिल्ली में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में जीत हासिल कर गिल ब्रिगेड मेहमान टीम को 2-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली टेस्ट का नतीजा क्या रहता है।