DSP Siraj ने दी जस्टिन ग्रीव्स को धमकी! किस बात पर मोहम्मद सिराज का चढ़ा पारा? कैरेबियाई खिलाड़ी को दिखाई उंगली

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें मोहम्मद सिराज जस्टिन ग्रीव्स को धमकाते हुए नजर आ रहे है।

iconPublished: 13 Oct 2025, 05:21 PM
iconUpdated: 13 Oct 2025, 05:28 PM

IND vs WI, Mohammed Siraj warns Justin Greaves: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टेस्ट सीरीज़ का दूसरा और अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की थी और शुरुआती दौर में उनका दबदबा साफ़ नजर आ रहा था।

हालांकि, वेस्टइंडीज ने बेहतरीन वापसी करते हुए मुकाबले को रोमांचक बना दिया है। फॉलो-ऑन के बाद कैरेबियाई बल्लेबाज़ों ने संघर्षपूर्ण प्रदर्शन किया और भारतीय गेंदबाज़ों को कड़ी चुनौती दी।
इसी बीच, भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज की वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ों को चेतावनी देती तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

IND vs WI: मोहम्मद सिराज ने क्यों दी धमकी?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले (IND vs WI) के चौथे दिन कैरेबियाई टीम ने शानदार वापसी की, जिससे भारतीय गेंदबाज़ों को काफी संघर्ष करना पड़ा। टीम इंडिया की मुश्किलें तब और बढ़ गईं जब वे अंतिम विकेट की साझेदारी तोड़ने में नाकाम रहे।

इसी दौरान, तीसरे सत्र की शुरुआत से पहले मोहम्मद सिराज वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ जस्टिन ग्रीव्स के पास गए और मज़ाकिया अंदाज में चेतावनी दी कि अब रन बनाना बंद करें। सिराज का यह जेस्चर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। हालांकि, भारतीय टीम इस लंबी साझेदारी से अंतिम पलों तक परेशान रही।

IND vs WI: वेस्टइंडीज ने की शानदार वापसी

इस मुकाबले (IND vs WI) में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की और पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा किया। यशस्वी जायसवाल के 175 रन और शुभमन गिल के शतक की मदद से भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 510 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की।

John Campbell and Jasprit Bumrah duked it out in the opening session, 2nd Test, Delhi, 4th Day, October 13, 2025

इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी बेहद निराशाजनक रही। कोई भी बल्लेबाज लंबे समय तक क्रीज पर टिक नहीं सका और पूरी टीम 248 रन पर सिमट गई। इसके बाद भारत ने उन्हें फॉलो-ऑन कराया। लेकिन दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने शानदार वापसी की। शाई होप और जॉन कैम्पबेल के शतकों की मदद से मेहमान टीम ने 390 रन का स्कोर खड़ा किया और मुकाबले को रोमांचक बना दिया।

Read more: 'गुजरात से निकल जाओ...' बाउंड्री के पास बैठकर सैंडविच खा रहे थे साई सुदर्शन, फैन ने कर डाली अजीबो-गरीब अपील; VIDEO

VIDEO: 'बहुत आगे डाल रहे...' बाउंड्री के पास फील्डिंग के दौरान कुलदीप यादव से फैन ने कहा कुछ ऐसा, 'चाइनामैन' का रिएक्शन हुआ वायरल

Mohammed Siraj: वेस्टइंडीज के 'होप' को मोहम्मद सिराज ने किया खत्म, बोल्ड करने के बाद किया पसंदीदा सेलिब्रेशन, VIDEO