IND vs WI 2nd Test Day 4: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले का चौथा दिन समाप्त हो गया। भारतीय वेस्टीटइंडीज ने वापसी करने के इरादे से काफी अच्छा प्रदर्शन किया वही इस मुकाबले को जीतने के लिए टीम इंडिया 58 रनों की जरुरत है।
IND vs WI 2nd Test Day 4: दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का दिखा दमखम, स्टंप्स तक भारत का स्कोर- 63/1; जीत के लिए 58 रनों की जरूरत

IND vs WI 2nd Test Day 4 Highlights: अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले का चौथा दिन समाप्त हो गया। चौथे दिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने शानदार जुझारूपन दिखाया और फॉलोऑन का सामना करते हुए मुकाबले में वापसी करने की पूरी कोशिश की। उन्होंने ठोस बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सामने लक्ष्य रखा। टीम इंडिया के गेंदबाजों को चौथे दिन मेहनत करनी पड़ी।
शुरुआती सत्र में वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम ने अच्छी बल्लेबाजी की, हालांकि बीच के ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट निकालकर वापसी की। बावजूद इसके, निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अहम साझेदारियाँ निभाईं और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। अब भारतीय टीम जीत के करीब है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत को जीत के लिए 58 रनों की जरूरत है, जबकि उसके पास 9 विकेट शेष हैं।
IND vs WI 2nd Test: वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने दिखाया जुझारूपन
तीसरे दिन की समाप्ति तक वेस्टइंडीज ने 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए थे। चौथे दिन कैरेबियाई बल्लेबाजों ने इस शानदार बल्लेबाजी को आगे बढ़ाते हुए भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी। जॉन कैंपबेल ने शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया, जबकि शाई होप ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक पूरा किया और भारत की मुश्किलें बढ़ा दीं।
कैंपबेल ने 115 रनों की लाजवाब पारी खेली, वहीं शाई होप ने 103 रन बनाए। लोअर मिडल ऑर्डर में जस्टिन ग्रीव्स ने अर्धशतक लगाया और उन्होंने जेडन सील्स के साथ अंतिम विकेट के लिए 79 रनों की अहम साझेदारी की। इसी साझेदारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 390 रन बनाए और भारत के सामने 121 रनों का लक्ष्य रखा।
IND vs WI 2nd Test: भारतीय गेंदबाजों ने किया संघर्ष
तीसरे दिन के अंत तक वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मजबूत खेल दिखा रहे थे और उन्होंने चौथे दिन भी इसी प्रदर्शन को जारी रखा। इसी वजह से भारतीय गेंदबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट हासिल किए, वहीं मोहम्मद सिराज ने 2 और रविंद्र जडेजा और सुंदर ने 1-1 विकेट लिए।
IND vs WI 2nd Test: भारतीय टीम को अब 58 रनों की जरूरत
वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मात्र 9 रन पर पहला विकेट गिर गया। हालांकि इसके बाद केएल राहुल और साईं सुदर्शन ने पारी को संभाला। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर 63/1 रहा और टीम को जीत के लिए अब 58 रनों की जरूरत है।