IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम वेस्टइंडीज पर पूरी तरह से हावी है। तीसरे दिन लंच ब्रेक तक वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रीज पर टिके रहने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे और एक के बाद एक आउट होते जा रहे थे।
IND vs WI 2nd Test Lunch: कुलदीप यादव की फिरकी में फंसे कैरेबियाई बल्लेबाज, तीसरे दिन लंच ब्रेक तक वेस्टइंडीज का स्कोर 217/8

Table of Contents
IND vs WI 2nd Test Day 3 Lunch Break Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जा रहा है. ये मैच 10 अक्तूबर से खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन तब भारतीय टीम वेस्टइंडीज पर पूरी तरह से हावी है. जहां पहले पहले भारतीय बल्लेबाजों ने अपना दमखम दिखाया था. वहीं अब भारतीय गेंदबाज वेस्टइंडीज विकेट चटका रहे हैं.
तीसरे दिन लंच तक भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज पर पूरी तरह से दबदबा बना लिया था। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कुलदीप यादव के सामने क्रीज पर टिके रहने के लिए जूझ रहे थे। हमारे साथ जानिए तीसरे दिन लंच ब्रेक तक क्या हुआ।
लंच ब्रेक तक का स्कोर
आज, 11 अक्टूबर के सेशन में भारतीयों का दबदबा रहा। ब्रेक तक उन्होंने 29 ओवरों में चार विकेट ले लिए थे, लेकिन नौवें विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी ने उनके काम को रोक दिया। तीसरे दिन लंच के समय वेस्टइंडीज का स्कोर आठ विकेट पर 217 रन था।
कुलदीप यादव की फिरकी में फंसे कैरेबियाई बल्लेबाज
दिन की शुरुआत कुलदीप यादव से हुई और उन्होंने बहुत जल्दी ही वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी पर दबाव बना दिया। शाई होप क्लीज कर दिए गए, इमलाच फ्रंट में आउट हो गए और ग्रीव्स का रिवर्स स्वेप प्लंब था। इसके बाद सिराज ने जोमेल वारिकन की स्टंप्स उड़ा दीं। इंडिया ने सोचा होगा कि जल्दी ही ये इनिंग खत्म हो जाएगी और शायद फॉलो-ऑन भी लग सकता है।
Accuracy 🎯
— BCCI (@BCCI) October 12, 2025
Kuldeep Yadav and Mohd. Siraj with absolute beauties👌
Updates ▶ https://t.co/GYLslRyLf8#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @imkuldeep18 | @mdsirajofficial pic.twitter.com/KpE6zXyuz9
लेकिन इस जोड़ी ने मुकाबला संभाल लिया। उन्होंने अच्छे शॉट खेले और बाकी खिलाड़ियों को दिखाया कि इस पिच पर रन बन सकते हैं। ब्रेक तक वेस्टइंडीज अभी भी 301 रन पीछे हैं। इंडिया अभी भी पूरी तरह से आगे है। अब देखने वाली बात ये होगी कि अगर मौका मिला तो इंडिया फॉलो-ऑन लगाती है या नहीं।
IND vs WI की प्लेइंग-11
- भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
- वेस्टइंडीज: टेगनारिन चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाज, शाई होप, केवोन इमलाच (विकेट कीपर), रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, खारी पियरे, जोमेल वार्रिकन, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स।
Read More Here:
कॉलर पकड़ा...बल्ला उठाने तक पहुंची नौबत, क्यों मैदान के बीच पृथ्वी शॉ और मुशीर खान में हुई लड़ाई?
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल