IND vs WI 2nd Test Day 2 Stumps: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में दूसरा टेस्ट मुकबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिल रहा है।
IND vs WI 2nd Test Day 2 Stumps: दिल्ली में दूसरे दिन का खेल खत्म, भारतीय बल्लेबाजों के बाद रविंद्र जडेजा ने कसा शिकंजा, वेस्टइंडीज ने बनाए 140/4

IND vs WI 2nd Test Day 2 Stumps: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे और अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया का दबदबा दूसरे दिन भी जारी रहा।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।
दूसरे दिन शुभमन गिल ने बेहतरीन शतक जड़ा, जबकि नितीश कुमार रेड्डी और ध्रुव जुरेल ने भी अहम पारियां खेलते हुए स्कोर को मजबूत किया। टीम इंडिया ने 510/5 पर अपनी पहली पारी घोषित की। जवाब में, दिन की समाप्ति तक भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के 4 बल्लेबाजों को मात्र 135 रनों पर पवेलियन भेज दिया।
IND vs WI 2nd Test Day 2 Stumps: बल्लेबाजों का दबदबा रहा जारी
पहले दिन के खेल की समाप्ति तक भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 318 रन बना लिए थे। दूसरे दिन की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने संभलकर की, लेकिन जायसवाल रन आउट होकर अपने दोहरे शतक से महज 25 रन दूर रह गए।
इसके बाद शुभमन गिल ने नितीश रेड्डी और फिर ध्रुव जुरेल के साथ अहम साझेदारियां निभाईं। इस दौरान कप्तान शुभमन गिल ने अपने करियर का एक और शानदार शतक जड़ा। गिल ने 129 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जबकि नितीश रेड्डी ने 43 और ध्रुव जुरेल ने 42 रन का योगदान दिया। भारतीय टीम ने अंततः 5 विकेट के नुकसान पर 510 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की।
IND vs WI 2nd Test Day 2 Stumps: रविंद्र जडेजा ने कसा शिकंजा
भारतीय टीम के द्वारा खड़े किए गए इस विशाल स्कोर के जवाब में वेस्टइंडीज ने अपेक्षाकृत सधी हुई शुरुआत की। 27 के स्कोर पर उन्होंने अपना पहला विकेट गंवाया, जिसके बाद दूसरे विकेट के लिए 66 रनों की अहम साझेदारी हुई। हालांकि, इसके बाद वेस्टइंडीज ने तीसरा और चौथा विकेट लंबे अंतराल के बाद गंवाया जिस से वे मुकाबले (IND vs WI) में पिछड़ गए।
भारत की ओर से ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच ( IND vs WI) पर पकड़ मजबूत की। उन्होंने अब तक 4 में से 3 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि कुलदीप यादव ने एक विकेट झटका। दिन की समाप्ति तक वेस्टइंडीज की टीम ने 4 विकेट खोकर 140 रन बना लिए हैं और अभी भी भारत से 378 रनों से पीछे है।
'आत्माहत्या की कोशिश...', वर्ल्ड कप के बीच खिलाड़ी ने तोड़ी चुप्पी, बयां की दर्द भरी दास्तां