IND vs WI 2nd Test 3rd Day Highlights: दिल्ली में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन समाप्त हो गया। दिन खत्म होने तक दूसरी पारी में क्रीज पर मौजूद वेस्टइंडीज ने 173/2 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं। हालांकि विरोधी टीम अभी भी 97 रनों से पीछे है।
IND vs WI 2nd Test 3rd Day: तीसरे दिन का खेल खत्म, वेस्टइंडीज को फॉलोऑन देकर बुरी फंसी टीम इंडिया? हार का खतरा मंडराया!

IND vs WI 2nd Test 3rd Day Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट (IND vs WI 2nd Test) का तीसरा दिन समाप्त हो गया है। दिन खत्म होने तक फॉलोऑन मिलने के बाद दूसरी पारी में बैटिंग पर मौजूद वेस्टइंडीज ने 173/2 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं। हालांकि अभी कैरेबियाई टीम 97 रनों से पीछे है।
तीसरे दिन की शुरुआत वेस्टइंडीज की पहली पारी के साथ हुई थी। विरोधी टीम ने दूसरा दिन खत्म होने तक 140/4 रन बना लिए थे। फिर तीसरे दिन लंच के बाद वेस्टइंडीज टीम अपनी पहली पारी में 248 रन ऑलआउट हो गई। यहां से भारत के पास 270 रनों की बढ़त मौजूद थी।
View this post on Instagram
भारतीय स्पिनर्स ने बिखेरा जलवा (IND vs WI 2nd Test)
वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा विकेट लेते हुए पंजा खोला। कुलदीप ने 26.5 ओवर में 82 रन खर्चे। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट अपने नाम किए। बाकी मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को 1-1 सफलता मिली।
भारत ने दिया फॉलोऑन (IND vs WI 2nd Test)
भारत ने 270 रनों की बढ़त को देखते हुए वेस्टइंडीज को फॉलोऑन देकर दूसरी पारी में बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। लंच के बाद दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरी वेस्टइंडीज ने टी तक 2 विकेट गंवा दिए। यहां से लगा टीम आसानी से 270 रनों से पहले ही ऑलआउट हो जाएगी।
तीसरे दिन के तीसरे सेशन में वेस्टइंडीज का कमाल
फिर दिन के तीसरे सेशन में वेस्टइंडीज ने स्कोर 35/2 से 173/2 रन पर पहुंचा दिया। टीम के लिए शाई होप और जॉन कैम्पबेल ने तीसरे विकेट के लिए 138(207 गेंद) रनों की साझेदारी कर ली है। टीम के लिए कैम्पबेल 87 रन बनाकर और होप 66 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।
A partnership of grit and determination 💪🏿#INDvWI | #MenInMaroon pic.twitter.com/Atv1MmFklF
— Windies Cricket (@windiescricket) October 12, 2025
चौथे दिन दिलचस्प होगा खेल (IND vs WI 2nd Test)
अब चौथे दिन का खेल काफी दिलचस्प होगा। देखने वाली बात यह होगी कि क्या टीम इंडिया 97 रन से अंदर वेस्टइंडीज के 8 विकेट ले पाती है, या फिर वेस्टइंडीज बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाकर टीम इंडिया को कितना टारगेट देती है।